15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 साल बाद बनने जा रहा है हिट फिल्म का सीक्वल, फिल्म का क्या कनेक्शन है रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ से देखें पूरी रिपोर्ट

बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की हिट फिल्म 'सोल्जर' का सीक्वल 26 साल बाद आ रहा है. फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने शूटिंग की तारीख और कास्ट को लेकर जानकारी दी है.

सोल्जर 2′ की शूटिंग कब शुरू होगी?

Bobby deol: साल 1998 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘सोल्जर’ का सीक्वल बनाने की तैयारी हो रही है. फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने हाल ही में पुष्टि की है कि ‘सोल्जर 2’ की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी.उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी और कास्ट पर अभी विचार हो रहा है.

 ‘सोल्जर 2’ की स्टार कास्ट

पहली फिल्म में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. दर्शकों ने उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया था. सीक्वल में फिर से इन्हें कास्ट किया जाएगा या नई जोड़ी दिखाई देगी, इस पर रमेश तौरानी ने कहा कि यह कहानी पर निर्भर करेगा. अभी तक कास्टिंग को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Bobby Deol 1
26 साल बाद बनने जा रहा है हिट फिल्म का सीक्वल, फिल्म का क्या कनेक्शन है रणबीर की फिल्म 'एनिमल' से देखें पूरी रिपोर्ट 2

Also read:36 Days: 36 दिनों में सुलझेगी खौफनाक पहेली: कौन है असली कातिल?

Also read:Showtime: क्या सच में नया बॉलीवुड एक्सपोज हुआ? जानें इस ओटीटी शो का पूरा सच!

बॉबी देओल और ‘एनिमल’ का कनेक्शन

बॉबी देओल ने हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में भी काम किया है। उनकी भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा. ‘सोल्जर ‘ और ‘एनिमल’ के बीच यह कनेक्शन है कि बॉबी देओल दोनों ही फिल्मों के सीक्वल में काम करते नजर आएंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह ‘सोल्जर 2’ में कैसे भूमिका निभाते हैं.

 ‘सोल्जर’ की कहानी

पहली ‘सोल्जर’ फिल्म में बॉबी देओल ने विजय का किरदार निभाया था, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए प्रीति सिंह (प्रीति जिंटा) से प्यार का नाटक करता है. फिल्म में राखी गुलजार, फरीदा जलाल, सुरेश ऑबरोय, दलीप ताहिल और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार भी थे. अब देखना होगा कि ‘सोल्जर 2’ की कहानी क्या मोड़ लेती है और इसमें कौन-कौन से कलाकार होंगे.

Also read:सिर्फ बॉलीवुड में नहीं, साउथ में भी बनते हैं रीमेक: इस हिंदी फिल्म का बन रहा है साउथ रीमेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें