Bollywood Actor KRK: बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान को अदालत ने रविवार 4 सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उनपर साल 2021 में एक अभिनेत्री से छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था. केआरके के खिलाफ साल 2021 में एक अभिनेत्री से साथ फिल्म में लीड रोल देने का वादा कर कथित रूप से छेड़खानी करने के आरोप है. बता दें कि 52 वर्षीय अभिनेता केआरके बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ पर अपमानजनक ट्वीट के लिए न्यायिक हिरासत में है. इस मामले में जमानत याचिका पर कल यानि 5 सितंबर को अदालत में सुनवाई होनी है.
हाउस पार्टी के दौरान हुआ था फोन नंबर एक्सचेंज
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि वह 2017 में मुंबई आई थी और वह एक अभिनेत्री, गायिका और फिटनेस मॉडल थी. उसने बताया कि वह एक हाउस पार्टी के दौरान ही खान से मिली थी. उस वक्त केआरके ने शिकायतकर्ता के सामने खुद को एक फिल्म निर्माता के तौर पर पेश किया और दोनों के बीच मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुआ. थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार केआरके ने अभिनेत्री से कहा कि वह अभिनेता इमरान हाशमी के साथ कैप्टन नवाब नामक एक फिल्म में उसे मुख्य भूमिका देंगे और मोबाइल पर अश्लील टिप्पणी की.
नशीली पदार्थ देकर यौन संबंध बनाने की कोशिश!
दर्ज एफ़आईआर के अनुसार जनवरी 2019 में, अभिनेता खान ने शिकायतकर्ता अभिनेत्री को अपने जन्मदिन के अवसर पर बंगले पर बुलाया. लेकिन शिकायतकर्ता उस दिन नहीं गयी, लेकिन कुछ दिनों बाद शाम करीब 7 बजे वह उसके बंगले पर गयी. उसने बताया कि गर्मी बहुत ज्यादा होने की वजह से केआरके उसे अपने बंगले के पहली मंजिल के कमरे में ले गया. वहां उसने अभिनेत्री को नशीली पदार्थ पीने की पेशकश की जिसे उसने मना कर दिया. दर्ज आरोप के अनुसार फिर संतरे की जूस में केआरके ने अभिनेत्री को नशीला पदार्थ दिया जिसे पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे. इसके बाद खान ने उसके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की. शिकायतकर्ता ने कहा कि वह डर गई और वहां से चली गई.
Also Read: उद्योगपति साइरस मिस्त्री के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति
दोस्त के कहने पर पुलिस से किया संपर्क
अभिनेत्री ने बताया कि उसने साल 2021 में इस घटना की जानकारी अपने एक दोस्त को दी तो उसने पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी. इसके बाद उसने वर्सोवा पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. शनिवार को वर्सोवा पुलिस ने केआरके को जेल से हिरासत में ले लिया. उसे रविवार को बांद्रा में एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया और वर्सोवा पुलिस ने उसकी हिरासत लेने की कोशिश की. खान के वकील ने अदालत के समक्ष तर्क दिया कि शिकायतकर्ता ने झूठे आरोप लगाए थे. लेकिन धाराएं जमानती होने के कारण मजिस्ट्रेट ने पुलिस हिरासत से इनकार कर दिया और खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पिछले सोमवार को हवाई अड्डे पर लिया गया था हिरासत में
मार्च 2020 में खान के दुबई के लिए भारत छोड़ने के बाद, अक्षय कुमार की फिल्म पर अपमानजनक ट्वीट पोस्ट करने के लिए 2020 में उनके द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी में मलाड पुलिस द्वारा उनके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर (जारी किया गया था. दुबई से लौटने पर उन्हें पिछले सोमवार को हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था. एक दिन बाद, उसे गिरफ्तार कर लिया गया और एक मजिस्ट्रेट अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.