13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deva Release Date: Shahid Kapoor इस बार वैलेंटाइन्स डे को बनाएंगे ‘वायलेंट’, जानें ‘देवा’ की रिलीज डेट

ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फ़िल्म्स की फ़िल्म 'देवा',का रिलीज डेट आ चुका है. इसमें शाहिद कपूर की एक्टिंग देखने को मिलेगी. मलयालम फिल्म क्रिएटर रोशन एंड्रयूज फिल्म के डायरेक्टर हैं.

शाहिद कपूर और पूजा हेज़ जल्द ही एक एक्शन-पैक्ड ड्रामा ‘देवा’ में साथ नजर आएंगे. इस फ़िल्म ने अपने ऐलान के बाद ही दर्शकों के बीच में काफ़ी उत्साह भरा है. इस उत्साह को बढ़ाने के लिए, शाहिद कपूर ने आज एक नया पोस्टर साझा किया और फ़िल्म की रिलीज़ डेट भी घोषित की है. फ़िल्म 14 फ़रवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

पुलिस वाले बने हैं शाहिद

शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें वह एक एक्शन सीन में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने एक पुलिस कवर पहनी हुई है और एक बंदूक पकड़ी हुई है. शाहिद फिल्म में पुलिस वाली भूमिका निभा रहे हैं. “एक हिंसक वैलेंटाइन्स डे के लिए तैयार हो जाइए. देवा, 14 फ़रवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है!” इस तस्वीर के कैप्शन में यह लिखा था. ईशान खट्टर ने इमोजी के साथ रिस्पांस दी. एक फ़ैन ने लिखा, “बड़े परदे पर शाहिद कपूर को हिंसक कॉप के रूप में देखना एक आनंद होगा.” दूसरे ने लिखा, “बेकरारी से इंतजार है.”

गजब लग रही शाहिद की लुक

शाहिद ने भी पहली झलक साझा की थी, जिसमें उन्होंने फिल्म में पुलिस अधिकारी की रोल निभाने का अंदाज़ दिखाया था. फोटो में, उन्हें अपने छोटे हेयरस्टाइल को फ्लॉट करते हुए देखा गया जबकि उनके हाथ में एक बंदूक थी. अभिनेता ने एक ब्रेसलेट पहना था और आधे-बटन वाली कमीज़ के साथ खाकी पैंट पहनी थी. शाहिद ने अपनी लुक को कबीर सिंह की याद दिलाने वाली सनग्लासेस के साथ पूरा किया.

BTS किया था शेयर

हाल ही में, शाहिद कपूर ने अपनी आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘देवा’ की शूटिंग पूजा हेज़ के साथ पूरी कर ली थी. इस फिल्म का ऐलान उन्होंने पिछले वर्ष दशहरे पर किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई BTS तस्वीरें भी साझा की हैं.

वीडियो में, जिसे वरिंदर चटवला ने साझा किया, शाहिद को सफेद रंग की टी-शर्ट में और डेनिम के साथ एक भूरी कमीज़ के साथ देख सकते हैं. उन्होंने कैमरे के लिए पोज़ किया और बहुत हंसोम लग रहे थे.क्लब में घुसने से पहले शाहिद मुस्कुराते हुए नजर आए. फैंस ने भी रिस्पांस दी और दिल के इमोज़ी ड्रॉप की. पहले, रॉय कपूर फ़िल्म्स ने सेट पर केक कटिंग की फोटो सीरीज़ साझा की थी, जिसमें शाहिद नजर नहीं आए.

Also Read- Shahid Kapoor का चढ़ा पारा, इस बात पर पैपराजी पर भड़के, साथ में दिखी मीरा राजपूत, वायरल हो रहा ये VIDEO

Also Read- Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office: 50 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म, जानें टोटल कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें