‘E…V मैं तुम्हें ना खरीदूं! ये हो नहीं सकता और मैं तुझमें ना बैठूं… ये होने नहीं दूंगा’

एमजी मोटर ने भारत में कॉमेट ईवी कार की डिलीवरी शुरू कर दी है. यह कार तीन वेरिएंट में आती है, जिसमें पेस, प्ले और प्लश शामिल हैं. कॉमेट ईवी दो ड्यूल-टोन और तीन मोनोटोन कलर ऑप्शन में आती है.

By KumarVishwat Sen | December 29, 2023 7:55 AM
an image

MG EV Car: बॉलीवुड के स्टार सुनील शेट्टी को उनके साथी अक्सरहां अन्ना के नाम से पुकारते हैं. सुनील शेट्टी एक छोटी और किफायती इलेक्ट्रिक कार खरीदी है. इस कार को एमजी मोटर ने बनाई है और उसका नाम कॉमेट ईवी रखा है. अभिनेता ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार नई इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर को शेयर किया है और उन्होंने इसके नीचे ‘मेरी पहली ईवी, ‘द एमजी कॉमेट’… इसे पसंद करो!!’ लिखा है. सुनील शेट्टी ने एमजी कॉमेट को क्लासी स्टारी ब्लैक शेड कलर में खरीदा है. आइए, इस छोटी सी कार के बारे में जानते हैं.

एमजी कॉमेट ईवी की कीमत

एमजी मोटर ने भारत में कॉमेट ईवी कार की डिलीवरी शुरू कर दी है. भारत के एक्स-शोरूम में एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 9.98 लाख रुपये तक जाती है. यह कार तीन वेरिएंट में आती है, जिसमें पेस, प्ले और प्लश शामिल हैं. कॉमेट ईवी दो ड्यूल-टोन और तीन मोनोटोन कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें स्टेर्री ब्लैक-एप्पल ग्रीन, स्टेर्री ब्लैक-कैंडी व्हाइट, अरोरा सिल्वर, कैंडी व्हाइट और स्टेर्री ब्लैक शामिल है. यह 2-डोर कार है, जिसमें चार लोग बैठ सकते हैं.


Also Read: रतन टाटा… आंदोलन की कोख से पैदा हुई सपनों की कार! अब विरोधियों को देगी Electric का तगड़ा झटका

एमजी कॉमेट ईवी बैटरी पैक और रेंज

एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 230 किलोमीटर है. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. 3.3 किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब सात घंटे का समय लगता है.

Also Read: गुरिल्ला जैसी दमदार और चीते जैसी चाल! कुछ ऐसी ही धमाकेदार है Royal Enfield की नई बाइक

एमजी कॉमेट ईवी के फीचर्स और मुकाबला

इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन सेटअप (10.25 इंच इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. बाजार में एमजी कॉमेट ईवी के मुकाबले में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, लेकिन इस प्राइस रेंज इसे टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 के विकल्प के रूप में चुना जा सकता है.

Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम कीमत में मौज-मस्ती भरपूर

Exit mobile version