25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshay Kumar ही नहीं, इन 5 फिल्मों के सीक्वल में भी रिप्लेस हो चुके हैं एक्टर

बॉलीवुड अभिनेताओं की एक्टिंग के बारे में हर जगह चर्चा होती है. लेकिन बहुत सारी फिल्में ऐसी भी हैं जिनके सीक्वल में वो एक्टर रिप्लेस हो चुके हैं.

बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ पुरानी हिट फिल्मों के सीक्वल होते हैं. हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि हर सीक्वल पहली किस्त की तरह हिट साबित हो. कभी फिल्मों की कहानी दर्शकों को नहीं पसंद आती, तो कभी लीड एक्टर्स बदलने की वजह से यह सफल नहीं हो पाती. आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन उनके सीक्वल लीड एक्टर बदलने के बाद वह हिट साबित हुए.

1) अक्षय कुमार

भूल भुलैया (2007) की सफलता के पीछे एक मुख्य कारण था, इकोनिक स्क्रिप्ट उसके अलावा अक्षय कुमार और विद्या बालन के यादगार एक्टिंग. लेकिन सीक्वल भूल भुलैया 2 (2022) में अक्षय कुमार के स्थान पर कार्तिक आर्यन को लिया गया. इसी बारे में बात करते हुए, लेखक आकाश कौशिक ने दावा किया था कि कहानी एक युवा अभिनेता की मांग कर रही थी. अक्षय को वेलकम बैक (2007) के सीक्वल वेलकम बैक (2015) में भी जॉन अब्राहम ने बदल दिया था. हालांकि, अक्षय तीसरे इंस्टॉलमेंट में वेलकम टू द जंगल में वापस आ रहे हैं.

Screenshot 2024 07 17 184815
Akshay kumar ही नहीं, इन 5 फिल्मों के सीक्वल में भी रिप्लेस हो चुके हैं एक्टर 6

2) अभिषेक बच्चन

रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन ने बंटी और बबली के रूप में एक कॉन आर्टिस्ट जोड़ी के रूप में बंटी और बबली (2005) में एक धमाल किया था. उनका अभिनय, जो अलग-अलग छोटे शहरों से आए बंटी और बबली के रूप में और बड़े होने के सपने देखते थे, सभी ने पसंद किया था. जबकि रानी ने सीक्वल बंटी और बबली 2 (2021) में अपनी भूमिका को दोहराया, वहीं अभिषेक के स्थान पर सैफ अली खान को लिया गया. वायरल रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिषेक ने धूम 3 (2013) के सेट्स पर उनके बीच एक विवाद के बाद क्रिएटर आदित्य चोपड़ा के साथ काम करने से इंकार कर दिया था.

Screenshot 2024 07 17 185044
Akshay kumar ही नहीं, इन 5 फिल्मों के सीक्वल में भी रिप्लेस हो चुके हैं एक्टर 7

3) नुसरत भरुचा

2019 में, आयुष्मान खुराना की महिला आवाज़ नकल और नुशरत भरुचा के साथ नई रौनक वाली केमिस्ट्री फिल्म Dream Girl (2019) में कई दिलों को जीत ली थी. हर कोई हैरान था Dream Girl 2 (2023) में क्रिएटर ने नुशरत की जगह अनन्या पांडे को लिया. एक इंटरव्यू में, नुसरत को बहुत दुख हुआ कि उनको रिप्लेस कर दिया गया. वहीं, आयुष्मान को लगता था कि अनन्या सीक्वल के लिए फिट थी.

Screenshot 2024 07 17 185303
Akshay kumar ही नहीं, इन 5 फिल्मों के सीक्वल में भी रिप्लेस हो चुके हैं एक्टर 8

4) शरमन जोशी

अभिनेता शर्मन जोशी ने 2006 में रोहित शेट्टी की प्रसिद्ध कॉमेडी सीरीज़ के पहले फिल्म गोलमाल: फन अनलिमिटेड में लक्ष्मण प्रसाद शर्मा के रूप में दिलों को जीता था. सीक्वल गोलमाल रिटर्न्स (2008) में अजय देवगन ने अपनी भूमिका को फिर से अर्शद वारसी और तुषार कपूर के साथ निभाया. श्रेयस तलपड़े को शरमन के जगह पर ‘लक्ष्मण’ बनाया गया था. इंटरव्यू में, शर्मन ने बताया कि वह आशा करते हैं कि उन्हें सीरीज़ के आने वाले पांचवें हिस्से गोलमाल 5 में कास्ट किया जाए.

Screenshot 2024 07 17 185826
Akshay kumar ही नहीं, इन 5 फिल्मों के सीक्वल में भी रिप्लेस हो चुके हैं एक्टर 9

5) अरशद वारसी

वर्सेटाइल अर्शद वारसी ने 2013 में कोर्टरूम ड्रामा जॉली एलएलबी में अद्वोकेट जगदीश त्यागी या जॉली की भूमिका में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन, सीक्वल जॉली एलएलबी 2 (2017) में अर्शद की जगह अक्षय कुमार को जगह मिली. कुछ फैंस के दिल टूटे थे, लेकिन फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. ‘जॉली’ प्रेमियों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि तृतीय इंस्टॉलमेंट जॉली एलएलबी 3 में अक्षय और अर्शद साथ में नजर आएंगे.

Screenshot 2024 07 17 185923
Akshay kumar ही नहीं, इन 5 फिल्मों के सीक्वल में भी रिप्लेस हो चुके हैं एक्टर 10

Also Read- Film Chatrapathi: नुसरत भरूचा और सुपर स्टार साईं श्रीनिवास पहुंचे लखनऊ, अपने फिल्म छत्रपति का किया प्रमोशन

Also Read- नुसरत भरुचा ने कुंवारी लड़कियों को दिये टिप्स, बताया घर पर लड़के का रिश्ता आये तो क्या करें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें