संजना संघी ने अपने भाई के जन्मदीन पर बोली ये बात
अभिनेत्री पिछली बार 'धक-धक' नज़र आई थी, जो 4 महिलाओं की आत्म-खोज की कहानी है, जब वे दिल्ली से खारदूंगला तक बाइकिंग यात्रा पर निकलती हैं.
अक्सर कहा जाता है कि भाई-बहन का रिश्ता किसी से कम नहीं होता, आप ‘तोम-जेरी’ की तरह लड़ते हैं और आप एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. संजना संघी, जिन्होंने हाल ही में ‘धक-धक’ और ‘कड़क सिंह’ में अपने मजबूत एक्टिंग के लिए बहुत प्यार मिला, उनके बड़े भाई सुमेर संघी एक ऐसा बंधन रखती है.
संजना ने लिखी ये बात
भाई के जन्मदिन को मनाते हुए, संजना ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बचपन में कमरे शेयर करके, आइसक्रीम के लिए झगड़ा करना, और फिर फ्लाइट लेकर एक दूसरे के साथ समय बिताना और अब बेस्ट फ्रेंड और गार्जियन एंजल बनकर मुझे समझते हैं. सबसे अच्छा ये है कि आपके जैसा समझदार, दयालु और परेशान करने वाला भाई पाकर मैं आपसे बहुत कुछ सीखती हूं. जन्मदिन मुबारक हो सुमेर.’
संजना का बॉलीवुड करियर
संजना ने 2011 में आई ‘रॉकस्टार’ में बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में एंट्री ली थी. संजना को असली पहचान ‘हिंदी मीडियम’ से मिली थी. संजना को ‘दिल बेचारा’ में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट लीड रोल मिला था.एक्टिंग के अलावा संजना सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं.वह वेरियस विज्ञापनों और ब्रांड प्रमोशन में भी एक्टिव रहती हैं.
Also Read- ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग से पहले इस बात को लेकर परेशान थीं संजना सांघी, किया खुलासा