24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dune Prophecy Teaser: पहली बार हॉलीवुड सीरीज में नजर आएंगी Tabu, सामने आया लुक

सीरीज 'ड्यून प्रोफेसी' की कहानी हजारों साल पहले शुरू होती है, जहां 'ड्यून' से आरंभ होता है. यह कहानी सिस्टरहुड की शुरुआत पर केंद्रित है और उसके नियंत्रण में लाने के बारे में है. फिल्म के नए टीजर में हॉलीवुड अदाकारा एमिली वॉट्सन नजर आ सकती हैं, जो सिस्टरहुड की नेता हैं. Bene Gesserit में महिलाओं के लिए गहन प्रशिक्षण जारी है.

हॉलीवुड सीरीज ‘ड्यून प्रोफेसी’ के नए टीजर में एक्ट्रेस तब्बू की तस्वीर देखने को मिलती है. इस टीजर में बलिदान और नियंत्रण के विषय पर चर्चा हो रही है. यह सीरीज हॉलीवुड की प्रमुख उपन्यास ‘ड्यून’ में दिखाए गए बेने गेसेरिट (Bene Gesserit) सिस्टरहुड पर आधारित है. बेने गेसेरिट सिस्टरहुड से जुड़े थे एक्टर टिमथी शैलमे के किरदार पॉल एटराइड्स (Paul Atreides) और उनकी मां लेडी जेसिका.

सीरीज के बारे में

सीरीज ‘ड्यून प्रोफेसी’ की कहानी ‘ड्यून’ से हजारों साल पहले शुरू होती है. इसमें सिस्टरहुड की शुरुआत और उसके नियंत्रण पर बात की जाएगी. फिल्म के नए टीजर में हॉलीवुड एक्ट्रेस एमिली वॉटसन को दिखाया गया है, जो सिस्टरहुड की नेता हैं. बेने गेसेरिट में महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्हें सिखाया जा रहा है कि वे अपने दिमाग पर नियंत्रण रखें। साथ ही उन्हें बताया जा रहा है कि सिस्टरहुड की ताकत बढ़ाने से उनके दुश्मन भी बढ़ेंगे. टीजर का अंत में एमिली यह कहती हैं – “हमें बलिदान देना होगा.”

तब्बू का रोल है दमदार

इस सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू, सिस्टर फ्रेंचेस्का का दमदार रोल निभाती नजर आने वाली हैं. फैंस ने तब्बू की जल्दी से झलक पाने का इंतजार किया था, और वे नए टीजर में इसे देख पाएंगे. तब्बू कुछ सेकेंड्स के लिए स्क्रीन पर अपने ऑल ब्लैक लुक में दिखाई देती हैं. उनकी दृष्टि, लुक और बॉडी लैंग्वेज से स्पष्ट होता है कि वे एक पावरफुल महिला की भूमिका में हैं और इस सीरीज में जोरदार प्रदर्शन करने वाली हैं.

Screenshot 2024 07 19 171440 1
Dune prophecy teaser: पहली बार हॉलीवुड सीरीज में नजर आएंगी tabu, सामने आया लुक 2

इस महीने रिलीज होगी सीरीज

टीजर में आपको अलग-अलग किरदार लड़ते, मुश्किलों का सामना करते और परेशानी चिल्लाते भी नजर आएंगे, जो सीरीज ‘ड्यून प्रोफेसी’ की इंटेंसिटी को दर्शाते हैं. इस सीरीज में तब्बू और एमिली वॉटसन के साथ ओलिविया विलियम्स, जोडी मे संग अन्य हॉलीवुड एक्ट्रेस भी नजर आने वाली हैं. यह तब्बू की पहली हॉलीवुड सीरीज है, जिसमें वो बेहद कमाल का प्रदर्शन करेंगी. ‘ड्यून प्रोफेसी’ का स्ट्रीमिंग नवंबर 2024 में HBO Max पर शुरू होगी.

तब्बू का बॉलीवुड वर्कफ्रंट

तब्बू के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें जल्द ही फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में देखा जाएगा, जिसमें वो और अजय देवगन प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनकी और अजय देवगन की जोड़ी को प्रेमियों के बीच की अद्वितीय केमिस्ट्री से भरपूर देखने का इंतजार है। यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Entertainment Trending Videos


Also Read- Ajay Devgn और तब्बू की इन फिल्मों को OTT पर जरूर करें एंजॉय, सस्पेंस के साथ मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट

Also Read- अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज डेट बदलने पर आया अपडेट 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें