15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में तमन्ना भाटिया ने शूट किया था Stree 2 का गाना ‘आज की रात’, भूल गई थी अपना जन्मदिन

हॉरर कॉमेडी Stree 2 का गाना 'आज की रात' आउट होने के बाद से तमन्ना भाटिया चर्चा में हैं. इस आइटम नंबर में तमन्ना ने अपने शानदार मूव्स से धमाल मचा दिया. हालांकि, उनके बोल्ड और हॉट डांस मूव्स के पीछे उन्होंने कितनी मेहनत की, यह सेट से जारी बीटीएस वीडियो में साफ झलक रहा है.

छह साल के लंबे इंतजार के बाद, अगस्त में साल की अवेटेड फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) रिलीज़ हो रही है. फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर पहले ही सामने आ चुका था, और हाल ही में इसका आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ भी रिलीज़ हुआ, जिसमें तमन्ना भाटिया ने अपने शानदार मूव्स से सबको प्रभावित किया.

स्त्री 2‘ के गाने ‘आज की रात’ में तमन्ना भाटिया का शानदार डांस देखकर उनके फैंस का दिल पिघल गया था. उनकी बोल्डनेस ने भी सभी के होश उड़ा दिए थे. लेकिन इस बोल्डनेस के पीछे, डांस के दौरान अभिनेत्री की कुल्फी जम गई थी. तमन्ना ने सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर कर इस मेहनत की झलक दिखाई है.

BTS वीडियो में बोली ये बात

तमन्ना भाटिया ने 27 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘आज की रात’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया है. इस क्लिप में, अभिनेत्री ठिठुरती सर्दी में आइटम नंबर की शूटिंग करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि इस स्त्री को आईस्क्रीम खाना पसंद है, लेकिन आईस्क्रीम बनना नहीं. जैसे ही शॉट खत्म हुआ, तमन्ना तुरंत एक शॉल में लिपट गईं.

भूल गई थी अपना जन्मदिन

जिस समय ‘आज की रात’ की शूटिंग हो रही थी, उसी दौरान तमन्ना भाटिया का जन्मदिन भी था जो उन्हें बिल्कुल भी याद नहीं था. उन्होंने बताया कि डांस करने के चक्कर में वह अपना बर्थडे तक भी भूल गई थीं लेकिन सेट पर लोगों ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया. डांस करते-करते सेट पर एक और केक आया, जो शेड्यूल रैप-अप के लिए था और इसे राजकुमार राव व अभिषेक बनर्जी ने काटा. उन्होंने कहा कि वह केक खाना बंद ही नहीं कर पा रही थीं.

तमन्ना ने बोली ये बात

तमन्ना भाटिया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “वो रात से आज की रात तक…, मौसम बहुत ठंडा था, लेकिन लोगों का प्यार बहुत गर्म था. मेरा सबसे अच्छा बर्थडे. वक्त बर्बाद किए बिना आज की रात पर अपना प्यार बरसायें.”

Entertainment Trending Videos

Also Read- Upcoming Bollywood Releases: दर्शकों को मिलेगा अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट, रिलीज होने वाली हैं ये धांसू मूवीज

Also Read- Stree 2 vs Khel Khel: श्रद्धा कपूर या फिर अक्षय कुमार कौन बनेगा बॉक्स ऑफिस किंग, निर्माता बोले- जो जीता वही…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें