काजल अग्रवाल लेंगी 2 करोड़ की फीस, सोनम कपूर का लेटेस्ट फोटोशूट | टॉप 10 न्यूज

Prabhat khabar Digital

logo_app

अक्षय कुमार ने फैंस के बीच अपने नए गाने 'फिल्हाल 2-मोहब्बत' (Filhaal 2 Mohabbat) का पोस्टर जारी कर दिया है. पोस्टर में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन की बहन नुपुर सैनन नजर आ रही हैं.

| instagram

logo_app

फरहान अख्तर की फिल्म तूफान का रोमांटिक पोस्टर रिलीज किया गया है. ट्रेलर बुधवार को यानी 30 जून को जारी होगा. फरहान के साथ उनकी हीरोइन मृणाल ठाकुर भी दिखाई दे रही हैं.

| instagram

logo_app

सोनम कपूर को न सिर्फ उनकी फिल्मों बल्कि उनके अलग फैशन सेंस की वजह से भी जाना जाता है. उन्हें इंडस्ट्री की फैशनिस्टा भी कहा जाता है. अब वो अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं.

| instagram

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग के लिए कॉलेज छोड़ने का फैसला कर लिया है. बाबिल ने कहा कि वह 'अपना सबकुछ अभिनय को देने जा रहे हैं'.

| instagram

ससुराल सिमर का एक्ट्रेस ज्योत्सना चंदोला और उनके पति नितेश सिंह ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. ज्योत्सना ने इसे कैप्शन दिया, "जय गुरुजी और हमारे जोनी बेबी. आप सभी को प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, यह बेबी बॉय है."

| instagram

'नेशनल क्रश' रश्मिका मंदाना का एक फैन उनसे मिलने 900 किलोमीटर दूर से यात्रा कर के उनसे मिलने पहुंचा मगर मिल नहीं पाया. इस बात पर रश्मिका मंदाना ने ट्वीट कर दुख जताया है.

| instagram

हाल ही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तसवीरें शेयर की हैं जिनमें उनका ग्लैमरस अवतार देखते ही बन रहा है.

| instagram

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने एक महिला केंद्रित हिंदी फिल्म 'उमा' में काम करने के लिए हामी भरी है. इस फिल्म की शूटिंग कलकत्ता में होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए मेकर्स ने 2 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं.

| instagram

सुहाना खान ने अपनी कुछ तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो बिल्ली को गोद में लेकर पोज देती नजर आ रही हैं.

| instagram

टीवी एक्ट्रेस हिना खान के लेटेस्ट फोटोशूट ने ध्यान खींचा है. एक्ट्रेस का एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

| instagram