पर्ल वी पुरी की जमानत याचिका खारिज, श्वेता तिवारी की लेटेस्ट तसवीर वायरल | टॉप 10 न्यूज

Prabhat khabar Digital

logo_app

करीब एक हफ्ते बाद दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल के बाहर से घर जाते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया है.

| instagram

logo_app

टीवी अभिनेता पर्ल वी पुरी को नाबालिग के रेप के आरोप में 2 जून को गिरफ्तार किया गया था. एक्टर ने जमानत के लिए आवेदन किया था लेकिन इसे खारिज कर दिया गया है. अगली सुनवाई 15 जून को है.

| instagram

logo_app

नुसरत जहां के पति निखिल जैन ने एक्ट्रेस के इन आरोपों का जवाब दिया है. उनका कहना है कि पति-पत्नी की तरह रहने के दौरान मैंने कई मौकों पर उनसे शादी को रजिस्टर कराने की रिक्वेस्ट की, लेकिन उन्होंने इसे बार बार टाल दिया.

| instagram

ट्रांसजेंडर पूजा शर्मा के सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में शामिल होने की चर्चा है.

| instagram

सीरियल 'बैरिस्टर बाबू' की कहानी का ट्रैक बदलने के लिए मेकर्स शो में लंबा लीप लाने वाले हैं. जिसके बाद बोंदिता का किरदार कनिका मान निभानेवाली हैं. लेकिन अब खबरें हैं कि वो इस शो का हिस्सा नहीं होंगी.

| instagram

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटो शेयर की हैं. इसे शेयर कर उन्होंने एलियन वाला इमोजी बनाया है. ब्लैक हाईस्लिट और ऑफशोल्डर ड्रेस में पलक बेहद स्टनिंग लग रही है.

| instagram

अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. एक्ट्रेस की इस फोटो पर फैंस का ध्यान इसका बैकग्राउंड खींच रहा है. इसे देखकर फैंस कयास लगा रहे है कि वो केएल राहुल के साथ इंग्लैंड में है. दोनों के डेटिंग की अफवाहें हैं.

| instagram

नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर से अपनी शादी की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. अभिनेत्री ने दावा किया है कि व्यापारी निखिल जैन के साथ उनकी शादी भारत में अमान्य है. वे दोनों लिव इन में रह रहे थे.

| instagram

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने एक बेहद खूबसूरत तसवीर शेयर की है. एक्ट्रेस इनदिनों सीरियल अनुपमा में लीड रोल प्ले कर रही हैं.

| instagram

श्वेता तिवारी और राहुल वैद्य की तसवीरें सामने आई है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तसवीरों में दोनों का अंदाज देखने लायक है.

| instagram