सलमान खान से ऐश्वर्या के बारे में पूछ रहे यूजर, हिना खान ने फैंस को कहा शुक्रिया | टॉप 10 न्यूज

Prabhat khabar Digital

logo_app

दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों ख़तरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग कर रही हैं. दिव्यांका ने अब पति विवेक दहिया के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, आज फिर तुमपे प्यार आया है, बेहद और बेशुमार आया है.

| instagram

logo_app

कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया में अब अपनी एक तस्वीर पोस्ट करके सनसनी मचा दी है. तस्वीर के साथ कार्तिक ने लिखा है- आ रहा है कुछ अलग सा. अनुमान लगाइए.

| instagram

logo_app

आइकॉनिक फ़िल्म हम दिल दे चुके सनम को 22 साल हो गये हैं. इस मौके पर सलमान खान ने एक ट्वीट किया और इसे अजय देवगन, संजय लीला भंसाली को टैग किया. लेकिन उन्होंने ऐश्वर्या का जिक्र नहीं किया, जिसके बाद फैंस उनसे इस बारे में सवाल पूछ रहे हैं.

| instagram

विन डीजल, ड्वेन जॉनसन और मिचेल रोड्रिगेज जैसे स्टार्स से सजी फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' लंबे वक्त से चर्चा में है. अब इस फिल्म में अमेरिकी रैपर कार्डी बी की इंट्री हो गई है.

| instagram

टीवी एक्ट्रेस हिना खान के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हो गये हैं. उन्होंने अपने फैंस को इसके लिए शुक्रिया अदा किया है.

| instagram

अर्जुन रामपाल का लेटेस्ट लुक इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है.खुद एक्टर ने अपने मेकओवर की झलक सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दिखाई है.

| instagram

एक्टर करण कुंद्रा ने सीरियल दिल ही तो है की कोस्टार योगिता बिहानी संग कुछ तसवीरें शेयर की है जिसपर एक्ट्रेस ने नाराजगी जाहिर की है.

| instagram

पांड्या स्टोर के अभिनेता अक्षय खरोदिया 19 जून को अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेथा संग सात फेरे लेंगे. शादी में सिर्फ 10 लोग ही शामिल होंगे.

| instagram

मां बनने के बाद अनुष्का शर्मा ने ख़ुद को इतनी जल्दी मैंटेन किया है जिसे देखकर फैंस हैरान है. उनकी तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है.

| instagram

‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने हाल ही में अपने पति पराग त्यागी के साथ रोमांटिक फोटोशूट कराया है. वो हबी के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं.

| instagram