सलमान ने 'राधे' से हटाए 21 सीन्स, राहुल वोहरा का कोरोना से निधन | टॉप 10 न्यूज

Prabhat khabar Digital

logo_app

कोरोना से संक्रमित होने के बाद टीवी एक्टर सूरज थापर आईसीयू में भर्ती हैं. बताया जा रहा है फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

| instagram

logo_app

करीना कपूर ने आज मदर्स डे पर अपने छोटे बेटे का चेहरा दिखाया हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की हैं.

| instagram

logo_app

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया है कि जिसमें वो कहती दिख रही है कि मुझे 19 साल की उम्र में स्लिप डिस्क की समस्या हुई और आज मैं 23 की हो गई हूं.

| instagram

सलमान खान और दिशा पटानी की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का ग्रूवी और एडिक्टिव ट्रैक 'ज़ूम-ज़ूम'’ कल यानी सोमवार को रिलीज होगा.

| instagram

एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से रविवार सुबह 6:30 बजे निधन हो गया. उन्होंने 5 दिन पहले अपने लिए ऑक्सीजन बेड की गुहार लगाई थी.

| instagram

सेंसर बोर्ड से बिना कट के पास होने के बाद अब सलमान खान ने खुद अपनी तरफ से फिल्म के सीन्स और डायलॉग्स में टोटल 21 कट्स लगाए हैं. फिल्म के कुछ सीन में बच्चे को ड्रग्स लेते दिखाया गया है.

| instagram

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के काम की सराहना करते हुए उनके काम के लिए आभार व्यक्त किया है.

| instagram

दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी के भी करीबी रहे उनके सेक्रेटरी का निधन हो गया है. वो कोरोना से संक्रमित थे. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी है.

| instagram

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर 'लाइगर: साला क्रॉसब्रीड' के फर्स्ट टीजर की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है.

| instagram

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान करीब दो दशक बाद एक बार फिर साथ काम कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो भंसाली ने शाहरुख को अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'इजहार' के लिए अप्रोच किया है.

| instagram