रैपर बादशाह, जैकलीन फर्नांडीज की जोड़ी लौट आई है. वो अपने नये डांस नंबर पानी पानी के साथ स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. पोस्टर रिलीज हो गया है.
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है जिसकी कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये है. मुंबई के जुहू स्थित ये आलीशान बंगला एक्टर के मौजदूा घर 'शिवशक्ति' से दूर नहीं है.
करण जौहर की दोस्ताना 2 (Dostana 2)के बाद शाहरुख खान के प्रोडक्शन फ्रेडी के बाद अब उन्हें आनंद एल रॉय की फिल्म से हाथ धोना पड़ा था.
डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर सूर्यवंशी पिछले डेढ़ साल से अटकी पड़ी है. अब सुनने में आ रहा है कि वो जून के महीने में यह फैसला लेंगे कि सूर्यवंशी कब रिलीज की जाए?
कोरोना में लॉकडाउन प्रतिबंधों के बीच, हंगामा 2 स्टार प्रणिता सुभाष ने हाल ही में एक निजी समारोह में नितिन राजू संग शादी कर ली.
एक्टर विलियम जोसेफ लारा के फैंस के लिए बुरी खबर हैं. जोसेफ लारा का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है. उनके साथ 6 अन्य लोग छोटे जेट में सफर कर रहे थे.
एक्टर सलमान खान और सिंगर मीका सिंह से फाइट के बीच फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने अपना ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है। उन्होंने अकाउंट की सेटिंग बदलते हुए इसे प्राइवेट कर दिया है.
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपना फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वो व्हाइट बिकिनी में कातिलाना पोज देती दिख रही हैं.
खबरें हैं कि आलिया भट्ट का 'मसाबा मसाबा 2' से डिजिटल डेब्यू हो रहा है. इसमें नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा भी लीड रोल में हैं.
इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण ने खुलासा कर दिया कि इस हफ्ते पवनदीप राजन और सवाई भाट का नाम टॉप 2 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शुमार है.