लाइव अपडेट
Mirzapur के बबलू भैया हुए कोरोना पॉजिटिव
मिर्जापुर के बबलू भैया यानी अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस बात की सूचना दी कि उनकी जांच की रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. विक्रांत ने बताया कि उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है. 33 साल के विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए कहा कि बीते दिनों उनके संपर्क में आए लोग जांच कराये और रिपोर्ट के आने तक लोगों से दूरी बनाये रखें.
अजय देवगन का फर्स्टलुक इस दिन होगा जारी
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म निर्माता-निर्देशक बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म आरआरआर का फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन के दिन रिलीज किया जाएगा. अजय देवगन के किरदार का खुलासा निर्देशक एसएस राजामौली 2 अप्रैल के दिन करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, आरआरआर की टीम सभी सितारों का फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन पर रिलीज कर रही है. 2 अप्रैल को, जो अजय देवगन का 52वां जन्मदिन है, इस दौरान ही उनके फैंस को सरप्राइज दिया जाएगा.
अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे पर कोरोना का साया
महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया जा चुका है और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि सभी मल्टीप्लेक्स रात 8 बजे से लेकर 7 बजे तक बंद रहेंगे. ऐसे में कोविड के संकट का खामियाजा भुगतने वाली अगली फिल्म अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी की सस्पेंस थ्रिलर चेहरे है जो 9 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसके स्थगित होने की संभावना है. खबरों की मानें मेकर्स इसकी रिलीज डेट को आगे के लिए टाल सकते हैं.
शरमन जोशी के फनी ट्वीट ने खींचा ध्यान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और आर माधवन हाल ही में कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बारे में माधवन ने फनी अंदाज में खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने फिल्म 3 इडियट्स से जोड़ते हुए अपनी बात लिखी थीं. अब शरमन जोशी का ट्वीट वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा, मैं उम्मीद करता हूं मैं तुम्हारे क्लब में ना आऊं. लेकिन मैडी कहना होगा तुमने बहुत अच्छा लिखा है. ये सही में फनी था.'' उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
Tweet
फिल्मफेयर अवॉर्ड में थप्पड़और गुलाबो सिताबो की धूम
शनिवार को हुए इस अवॉर्ड समारोह को रितेश देशमुख और राजकुमार राव ने होस्ट किया. इस दौरान फिल्म थप्पड़ और गुलाबो सिताबो की धूम रही. थप्पड़ ने जहां सात पुरस्कार अपने नाम किए, वहीं गुलाबो सिताबो ने छह अवॉर्ड जीते.
'थप्पड़' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
बीती रात बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह फिल्मफेयर 2021 Filmfare Awards 2021 के 66वें संस्करण का आयोजन किया गया. इस साल फिल्म फेयर अवॉर्डस की लिस्ट सामने आ चुकी है. इस साल तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) को बेस्ट फिल्म चुना गया है. वहीं दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) को बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड के सम्मान से नवाजा गया. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड तापसी पन्नू को दिया गया.
पारस कलनावत के पिता का निधन
टीवी एक्टर पारस कलनावत Paras Kalnawat के पिता का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. पारस, जो सीरियल अनुपमा Anupam पर समर शाह की भूमिका निभा रहे हैं. वो सेट पर शूटिंग कर रहे थे तभी उनकी मां का फोन आया कि उनके पिता को अस्पताल ले जाया जा रहा है. इस खबर से पूरी टीम को गहरा झटका लगा है. पूरे टीवी इंडस्ट्री को इस दुखद खबर ने झकझोर कर रख दिया है.
'दिल बेचारा' के लिए फराह खान बेस्ट कोरियोग्राफर का पुरस्कार
फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह को बेस्ट कोरियोग्राफर का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया है. उन्हें दिल बेचारा फिल्म के टाइटल सॉन्ग के लिए उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया है. इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. फराह खान ने ये पुरस्कार सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित किया है. बता दें कि 66 वां फिल्मफेयर पुरस्कार की घोषणा हो गई है. यह फराह खान कुंदर का सातवां फिल्मफेयर पुरस्कार है. उन्होंने ट्रॉफी के साथ एक इमोशनल नोट लिखा है.
सर्कस से रणवीर सिंह की नयी तसवीर आई सामने
रणवीर सिंह ने पिछले दिनों ही रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस (CIRKUS)की शूटिंग शुरू की है. कुछ हफ्ते पहले रणवीर ने सिर्कस के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की थी और बताया था कि उन्हें रोहित शेट्टी के साथ शूटिंग करने में कितना मज़ा आ रहा है. अब रोहित शेट्टी ने एक सेट से एक तसवीर शेयर की है जो वाकई उत्साह बढ़ानेवाला है. इसमें रणवीर सिंह निर्देशक को देख रहे हैं जो स्टेज पर खड़े हैं और निर्देश दे रहा है. रणवीर को काले रंग की पैंट और काली टी-शर्ट में पहने देखा जा सकता है. रोहित शेट्टी ने इसे कैप्शन दिया, "यह खतरनाक सवारी होनेवाली है! और अब ... अंतिम उलटी गिनती शुरू हो रही है! सर्कस अंतिम शेड्यूल की ओर बढ़ रहा है."