Lockdown के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सितारे, ऋषि कपूर बोले-इसे भी देख लेंगे
PM Narendra Modi ने कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिए देश को 21 दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. पीएम मोदी के इस फैसले का बॉलीवुड सितारों ने समर्थन किया है
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से लोगों को बचाने के लिए देश को 21 दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. पीएम मोदी के इस फैसले का बॉलीवुड सितारों ने समर्थन किया है और लोगों से अपील की है कि सब अपने-अपने घरों में ही रहें.
अमिताभ बच्चन ने भी पीएम मोदी की बात समर्थन करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम. ये बंदिश जो लगी है, जीवदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी.’
T 3480 –
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 24, 2020
"हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम ,
सुनें आदेश प्रधान का , सदा तुम और हम ;
ये बंदिश जो लगी है , जीवदायी बनेगी ,
21 दिनों का संकल्प निश्चित Corona दफ़नाएगी " !!!
~ अमिताभ बच्चन pic.twitter.com/Hq35etxSz0
हेमा मालिनी ने ट्विटर पर लिखा, मोदी जी ने अभी देश के 1.3 अरब लोगों के लिए पूरे लॉकडाउन का एलान किया है. यह शानदार कदम दुनिया में पहली बार लिया गया है. इस बड़े कदम से उम्मीद है कि वायरस को रोकने में सहायता मिलेगी. अगर हम उनकी अपील का पालन करें तो यह गर्व की बात है. लाखों जिंदगी बच जाएंगी.’
Modi ji has just announced a total lockdown of the country of 1.3 billion people. This amazing step is unprecedented in the world.We hope to contain the virus with this major move. It would do us proud if we follow his appeal & just stay at home. Millions of lives will be saved
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 24, 2020
बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानी ने ट्वीट कर लिखा, ‘इसकी जरूरत थी. नरेंद्र मोदी जी इस बड़े कदम को उठाने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है. हम इस कदम में जरा सी देर कर चुके हैं लेकिन इस कदम को मेरा पूरा सपोर्ट है. उम्मीद यही है कि मानवता और भारत कोरोनावायरस पर जीत हासिल करेगा, और हम ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगे.’
This was required. Takes courage to take a big step like this, @narendramodi ji. We may be slightly late with it, but nevertheless, this step has my FULL support.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) March 24, 2020
May Humanity and India defeat #Coronavirus, and may we come out stronger! 🙏🏼
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर पीएम मोदी की बात का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘एक के लिए सब, सब के लिए एक. हमें वही करना है जो हमें करना है. हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. हम सभी एक दूसरे को व्यस्त रखेंगे और आने वाले समय के लिए मनोरंजन करेंगे. कोई चिंता की बात नहीं है. घबराए नहीं. इसको भी देख लेंगे. पीएम जी चिंता मत करो हम आपके साथ हैं! जय हिन्द.’
One for all, all for one. Let us do what we have to do. We have no option. We will all keep one another busy and entertained for the coming time. No worries. No panic. Sala isko bhi dekh lenge. PM ji don’t worry we are with you! Jai Hind.
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 24, 2020
सिंगर सोना महापात्रा ने लिखा, एक सीधी और दिल से कही गयी स्पीच. मुझे यक़ीन है कि उनकी लीडरशिप देश को इस विकट संकट से निकालने में मदद करेगी. आइए, हम सब गरीबों और ज़रूरतमंदों के लिए कुछ दया दिखाएं. घर पर रहें और कोई बेवकूफी भरे व्हाट्सएप ना भेजें.
A straightforward & heartfelt speech by @narendramodi . I do believe his leadership will steer the nation in the best manner in this time of deep crisis. Let’s all please be compassionate to our needy & less fortunate. Let’s please stay at home. Also NO stupid whatapp forwards🙏🏾
— SONA (@sonamohapatra) March 24, 2020
ईशा कोप्पिकर ने अपना फोटो शेयर किया है, जिसमें वो एक प्ले कार्ड पकड़कर बैठी हैं. इस फोटो के साथ ईशा ने लिखा, मैं 21 दिन के पूरे देश में लॉकडाउन का समर्थन करती हूं. आइए घर पर रहें और सपोर्ट करें.
शेखर सुमन ने लिखा कि महाभारत 18 दिनों तक हुई थी, कोरोना से 21 दिनों तक लड़ेंगे.
Mahabharat was fought in 18 days..We shall fight Corona in 21 https://t.co/iPx4dt1m2v of luck evone.prayers.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) March 24, 2020
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘गलती से भी बाहर मत दिखना (सिर्फ उन लोगों के लिए जिनको मैं अपनी खिड़की से देख सकती हैं) घर पर ही रहिए, सुरक्षित रहिए.’
#NationalLockdown… galti se bhi bahar mat dikhna (only limited to people i can spot from my window 😝) #StayHomeStaySafe #ChupChaapGharPeBaitho pic.twitter.com/GDmqBYjTOt
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) March 24, 2020
महेश भट्ट ने ट्वीट किया, ‘अब हम एक सामूहिक मोड़ पर हैं, जहां हमें पूरे भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन को लागू करने में सरकार मदद करनी चाहिए. भय के समय के लिए एकजुटता, मानवता, बलिदान और आशा की आवश्यकता होती है. कोई हिस्टीरिया और अफवाह नहीं फैलाना.’
We are now at a collective turning point, where we must stop, listen & help the government implement the 21 days all India lockdown. The time of great fear requires solidarity,humanity, sacrifice & hope.Not hysteria & rumour mongering. #21daysLockdown
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 24, 2020
तापसी पन्नू ने ट्वीट किया, ’21 दिन! हमारे जीवन के बदले में ये कुछ भी नहीं. चलो यह सब करते हैं! और उम्मीद है कि इस लॉकडाउन के अंत तक हमारे पास निश्चित रूप से जश्न मनाने के लिए कारण होगा. तब तक एक बार में एक दिन के लिए जाने दो.’
21 days !
— taapsee pannu (@taapsee) March 24, 2020
Not a lot for us in return of our lives.
Let’s do this everyone ! 💪🏼
And hopefully by the end of THIS lockdown we surely will have a reason n time to celebrate. Until then let’s get through one day at a time.