19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant-Radhika Reception: ये बॉलीवुड कपल को भा गई संगीत की धुन, फैन्स बोले- क्यूट

एक Reddit यूजर ने एक छोटी सी वीडियो साझा की है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में संगीत का आनंद ले रहे हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में से बहुत मजे किये. रेडिट यूजर ने एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया जिसमें एक्टर कपल बहुत क्यूट लग रहे हैं.

ranbir and alia
byu/Icy-One-5297 inBollyBlindsNGossip

संगीत पसंद आया

इस छोटे क्लिप में रणबीर एक सफेद शेरवानी में दिखाई देते हैं और आलिया एक गुलाबी और सोने के बोर्डर वाली साड़ी मेंनज़र आ रही है. दोनों को शादी में बज रही संगीत बहुत पसंद आ रहा है. रणबीर के आंखें बंद हैं जबकि आलिया के चेहरे पर मुस्कान सबको क्यूट लग रही है. इस वीडियो में पूर्व यूके प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी संगीत का आनंद ले रहे हैं, उनके बेटे थियोडोर को उनकी कंधों पर बैठाया हुआ दिख रहा है.

फैंस का रिएक्शन

फैंस को वीडियो “प्यारा” लगा, एक ने एक बिल्ली के संगीत का जीआईएफ के साथ टिप्पणी की. “LOL! यह बहुत प्यारा है,” एक फैन ने लिखा, “HaHa.. रणबीर-आलिया संगीत में झूमते हुए जबकि बोरिस जॉनसन पीछे चिल कर रहे हैं.. यह अंबानी शादी से दूसरी सबसे ज्यादा विल्ड स्निपेट है, ममता बनर्जी और किम के साथ एक फ्रेम में.” एक Reddit यूजर ने ये भी बोला, “जॉनसन बहुत चिल है.”

अनंत-राधिका की शादी

अनंत और राधिका की शादी मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई. शुभ विवाह के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का आयोजन किया गया. मंगल उत्सव,या वेडिंग रिसेप्शन, 14 जुलाई को मनाया गया. कपल ने 2022 में अपना रोका मनाया और 2023 में एंगेजमेंट हुई थी.

Also Read- Anant-Radhika Aashirwad Ceremony: ऐश्वर्या-दीपिका के गले मिलने से फैंस को याद आई ये चीज, शाहरुख पहुंचे परिवार संग नए कपल को देने आशीर्वाद

Also Read- देसी कुड़ी बन अनंत-राधिका का दूसरा वेडिंग फंक्शन अटेंड करने पहुंचीं Kardashians Sisters

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें