Bollywood debut: बॉबी देओल ने बेटे आर्यमान के बॉलीवुड डेब्यू पर कि बात, जल्द कर सकते है फिल्मी करियर की शुरुआत

एनिमल फिल्म कि बम्पर सक्सेस के बाद इन दिनों बॉबी देओल का सितारा एक बार फिर पीक पर है, हाल ही में उन्होंने आपने बेटों के बॉलीवुड डेब्यू पर बात की है, जानिए आखिर बॉबी ने क्या कहा.

By Sahil Sharma | August 22, 2024 9:01 PM

नए सितारों का आगमन

Bollywood debut: बॉबी देओल ने हाल ही में बताया कि उनके दोनों बेटे, आर्यमान और धरम देओल, बॉलीवुड में एक्टर्स बनने का सपना देख रहे हैं और फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है. देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी भी अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख सकती है. पहले धर्मेंद्र और फिर उनके बेटे सनी और बॉबी ने दर्शकों का मनोरंजन किया, और अब उनके पोते भी इसी डायरेक्शन में आगे बढ़ना चाहते हैं.

बॉबी देओल की तैयारी

बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अक्सर अपने बेटों से फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बातें करते हैं. आर्यमान, जिनकी उम्र 23 साल है, और धरम, जिनकी उम्र 19 साल है, दोनों ही एक्टर्स बनना चाहते हैं. बॉबी ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने बेटों को इण्डियन कल्चर से जोड़े रखा है और हिंदी बोलने पर जोर दिया है, जो एक एक्टर के लिए बहुत जरूरी है.

Bobby deol with his son

Also read:26 साल बाद बनने जा रहा है हिट फिल्म का सीक्वल, फिल्म का क्या कनेक्शन है रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ से देखें पूरी रिपोर्ट

Also read:Kanguva trailer : बॉबी देओल बने सबसे खतरनाक विलेन, 500 साल पुराने दुश्मन से भिड़ेंगे सूर्या

चुनौतियों का सामना

बॉबी देओल ने कहा कि भले ही वह अपने बेटों को गाइड कर सकते हैं, लेकिन बॉलीवुड में एंट्री करना आसान नहीं है. उन्हें खुद मेहनत करनी होगी और फोकस बनाए रखना होगा. “मेरे पिता होने से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. मैं उन्हें गाइड कर सकता हू, लेकिन सफलता पाने के लिए उन्हें खुद मेहनत करनी पड़ेगी,” बॉबी ने कहा.

कजिन्स की मिसाल

आर्यमान और धरम देओल अपने कजिन्स की तरह बॉलीवुड में कदम रख सकते हैं. सनी देओल के बेटे करण देओल और राजवीर देओल ने पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की है. हालांकि, इन नए चेहरों को अपने पिता और दादा की तरह बड़ी सफलता नहीं मिली है.

अब देखना दिलचस्प होगा कि कब तक सिल्वर स्क्रीन पर अपना ड्रीम डेब्यू करते है.

Also read:Animal की सफलता के बाद बॉबी देओल की चमकी किस्मत, 2024 में मिली ये बड़ी फिल्में, यहां जानें

Next Article

Exit mobile version