Loading election data...

महेश मांजरेकर से अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर मांगे 35 करोड़ रुपये, आरोपी गिरफ्तार

बॉलीवुड के डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर से फोन पर 35 करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर महेश मांजरेकर को एक शख्स ने फोन किया और धमकी देते हुए 35 करोड़ रुपए मांगे. मुंबई पुलिस ने भी घटना की पुष्टि की है. मुंबई पुलिस के मुताबिक ‘महेश मांजरेकर से अंडरवल्र्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर धमकी दी गई. साथ ही डायरेक्टर और एक्टर से 35 करोड़ रुपये मांगे गए हैं. एंटी एक्सटॉर्शन सेल में मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2020 3:22 PM

बॉलीवुड के डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर से फोन पर 35 करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर महेश मांजरेकर को एक शख्स ने फोन किया और धमकी देते हुए 35 करोड़ रुपये मांगे. मुंबई पुलिस ने भी घटना की पुष्टि की है. मुंबई पुलिस के मुताबिक ‘महेश मांजरेकर को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर धमकी दी गई. साथ ही डायरेक्टर और एक्टर से 35 करोड़ रुपये मांगे गए हैं. एंटी एक्सटॉर्शन सेल में मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.‘

बताया जाता है धमकी भरे फोन कॉल के बाद महेश मांजरेकर ने दादर पुलिस स्टेशन से शिकायत की थी. इसके बाद केस को एंटी एक्सटॉर्शन सेल को सौंप दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि बुधवार को दिन में महेश मांजरेकर को फोन कॉल आया था. फोन करने वाले शख्स ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का आदमी बताया. इसके बाद मांजरेकर से 35 करोड़ रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत को रिया चक्रवर्ती देती थी ड्रग्स, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दर्ज किया केस

मामले को लेकर मुंबई पुलिस का कहना है कि महेश मांजरेकर को धमकी देने वाला शख्स 34 साल का है. वो महाराष्ट्र के रत्नागिरी का रहने वाला है. अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से कोई संबंध नहीं है. आरोपी को 2 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. बताते चलें महेश मांजरेकर एक्टर के साथ डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. महेश मांजरेकर ने संजय दत्त स्टारर मूवी ‘वास्तव’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद ‘अस्तित्व’ और ‘कुरुक्षेत्र’ मूवी बनाई. महेश सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’ और ‘रेडी’ में भी नजर आ चुके हैं. वो मराठी फिल्म ‘मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय’ में शिवाजी की भूमिका में भी नजर आए थे.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version