14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्कि 2898 AD से सरकटे का क्या है कनेक्शन, नहीं जानते होंगे आप

बॉलीवुड की इस साल दो हिट फिल्मों के बीच एक अनोखा कनेक्शन है स्त्री 2 में सरकाटे का रोल निभाने वाले सुनील कुमार ने कल्कि फिल्म में एक खास रोल किया है, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला.

कल्कि 2898 AD और स्त्री 2 का अनोखा कनेक्शन

Bollywood Facts: बॉलीवुड में इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से दो फिल्में कल्कि 2898 AD और स्त्री 2 हैं. एक ओर स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है, वहीं कल्कि 2898 AD भी एक बड़ी हिट साबित हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों फिल्मों के बीच एक खास कनेक्शन है? आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से.

स्त्री 2 की सक्सेस सरकटे और का रोल

स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. फिल्म में सरकटे नाम के एक भूतिया किरदार ने सभी को डराया. इस किरदार को निभाया था जम्मू-कश्मीर के कॉन्स्टेबल और रेसलर सुनील कुमार ने, जिन्हें उनके रिंग नाम “द ग्रेट अंगार” से भी जाना जाता है. उनकी हाइट ने इस किरदार को बेहद असरदार बना दिया.

Bollywood Facts
Kalki 2898 ad

कल्कि 2898 AD में सुनील कुमार का रोल

अब बात करते हैं उस कनेक्शन की जो कल्कि 2898 AD और स्त्री 2 के बीच है. सुनील कुमार ने न केवल स्त्री 2 में सरकटे का रोल निभाया, बल्कि उन्होंने कल्कि 2898 AD में अमिताभ बच्चन का बॉडी डबल भी किया. अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक योद्धा अश्वत्थामा के रोल में थे और सुनील कुमार ने उनके कई एक्शन सीन्स में उन्हें डबल किया.

अमिताभ बच्चन के साथ सुनील कुमार का एक्सपीरियंस

सुनील कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करना उनके लिए एक सपने जैसा था. उन्होंने बताया कि उनके परिवार वाले भी इस बात से बहुत खुश थे कि वह अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान उन्होंने कई स्टंट्स भी किए और यह एक्सपीरियंस उनके लिए काफी इक्साइटिंग था. अमिताभ बच्चन ने भी मजाक में कहा था कि सुनील उनसे भी लंबे हैं.

क्या बिग बॉस 18 में दिखेंगे सरकटा प्ले करने वाले सुनील कुमार ?

सुनील कुमार एक कॉन्स्टेबल और रेसलर होने के साथ-साथ खेलों में भी इंटरेस्ट रखते हैं. उन्होंने 2019 में WWE ट्राय आउट में भी हिस्सा लिया था. इसके अलावा, खबरें हैं कि उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 के लिए भी अप्रोच किया गया है.

Also read:Stree 2 में इस शख्स ने निभाया है सरकटे भूत का किरदार, द ग्रेट अंगार नाम से हैं फेमस, देखें PHOTOS

Also read:Stree 2: स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें