Shaheen Bagh हुआ खाली, तो बॉलीवुड फिल्ममेकर बोले- पनौती हटी, अब कोरोना वायरस भी…
Shaheen Bagh- नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 101 दिन से चल रहे प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया. इस पर बॉलीवुड डायरेक्टर अशोक पंडित ने ट्वीट किया है.
मुंबई: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में पिछले 101 दिन से चल रहे प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया. दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते जगह को खाली कराया है. इस पर अब बॉलीवुड डायरेक्टर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्वीट किया है. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड डायरेक्टर अशोक पंडित ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “पनौती हटी! ग्रहण हटा! जहर हटा! देश के दुश्मन हटे! अब कोरोनावायरस भी हटेगा !” अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
पनौती हटी !
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 24, 2020
ग्रहण हटा !
जहर हटा !
देश के दुश्मन हटे !
अब #Coranavirus भी हटेगा ! #IndiaFightsCorona https://t.co/2YON4PH3nv
इससे पहले मुल्क’ फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने सीएए-एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे धरना-प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, और शाहीन बाग, आपकी हिम्मत की दाद है. पर…समय आ गया है कि इस विद्रोह को…कुछ समय के लिए मुल्तवी कर दिया जाए.” उन्होंने लिखा, “मुल्क पहले है, घर जाइए, लड़ाई फिर की जाएगी.
और शाहीन बाग़, आपकी हिम्मत की दाद है। पर अब समय आ गया है कि इस विद्रोह को आने वाले कुछ समय के लिए मुल्तवी कर दिया जाय। आपकी बात बाआवाज़ ए बुलंद कह और सुन ली गयी है। आपके साथ खड़े लोगों की तादाद गिन ली गयी है। अब आपके हाथों नुक़सान होने की गुंजाइश है। न होने दें।1/2
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) March 21, 2020
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 101 दिन से चल रहे लगातार प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया. देर रात पुलिस ने कार्यवाही कर प्रदर्शन खत्म करा दिया है. प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदर्शन खत्म कराया गया. शाहीन बाग से कुल 9 लोग हिरासत में लिए गए. जिसमें 6 महिलाएं और 3 पुरुष है. दिल्ली में कर्फ्यू और सेक्शन 144 को देखते हुए कार्रवाई की गई.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते जनता कर्फ्यू के आह्वान के बीच दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को बंद करवाने को लेकर रविवार को दो गुट आपस में भिड़ गए थे. एक पक्ष चाहता था कि पीएम के जनता कर्फ्यू के ऐलान का समर्थन किया जाए, जबकि दूसरा पक्ष इसे मानने को तैयार नहीं था. हालांकि, बाद में मामला शांत करवा दिया गया था.
बता दें कि कोरोना के चपेट में भारत में अब तक 498 लोग आ चुके हैं. इस बीमारी से 9 लोगों की मौत हो गयी है. देशभर में 30 राज्यों के 548 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन के बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं होने के कारण महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने अपने राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया है.