फिल्म लापता लेडीज में नितांशी की एक्टिंग से सेट पर छाया जादू, आमिर खान ने की सराहना

नितांशी गोयल की लापता लेडीज में एक्टिंग ने डायरेक्टर किरण राव को आंसू बहाने पर मजबूर कर दिया. आमिर खान ने उन्हें ‘डायमंड’ का टैग भी दिया, जानिए शूटिंग से जुडे ओर भी किससे.

By Sahil Sharma | July 25, 2024 7:00 PM

नितांशी की एक्टिंग से किरण राव का दिल पिघला

Bollywood: फिल्म ‘लापता लेडीज’ में फूल कुमारी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के शूटिंग एक्सपीरियंस के बारे में बताया. नितांशी ने फिल्म के एक सीन को एक ही टेक में शूट किया था. इस शानदार परफॉर्मेंस ने डायरेक्टर किरण राव को इमोशनल कर दिया और उनकी आंखों में आंसू ला दिए.

आमिर खान का सराहा और ‘डायमंड’ का टैग दिया

इंटरव्यू के दौरान नितांशी ने खुलासा किया कि आमिर खान ने फिल्म के सेट पर उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की. आमिर ने नितांशी की मां और डायरेक्टर किरण राव के सामने कहा कि वह एक ‘डायमंड’ हैं और एक दिन सुपरस्टार बनेंगी. आमिर की तारीफों ने नितांशी को बेहद खुश किया और उनकी आंखों में आंसू आ गए.

Nitanshi goel

Also read:किरण राव की ‘लापता लेडीज’ में  जया के रोल के लिए इस एक्ट्रेस का हुआ था ऑडिशन, आमिर खान ने लिया था इंटरव्यू

Also read:Mr and Mrs mahi ott: नेटफ्लिक्स पर आ रही है राजकुमार और जान्हवी की रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा, जानिए कब और कहां देखें यें फिल्म

सेट पर पहले दिन की नर्वसनेस और किरण राव का समर्थन

नितांशी ने सेट पर पहले दिन की अपनी नर्वसनेस के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि किरण राव हमेशा उनके साथ ढाल की तरह खड़ी रहती थीं. सेट का पॉजिटिव माहौल नितांशी और अन्य यंग एक्टर्स के लिए बेहतर प्रदर्शन करने में मददगार साबित हुआ.

यादगार पल: एक टेक में पूरा किया सीन

नितांशी ने बताया कि एक इंपोर्टेंट सीन को उन्होंने एक ही टेक में पूरा किया था. इस परफॉर्मेंस के बाद किरण राव की आंखों में आंसू थे और उन्होंने ताली बजाते हुए पूरे सेट को उनके लिए ताली बजाने के लिए प्रेरित किया. यह पल नितांशी के लिए बेहद यादगार था.

‘लापता लेडीज’ की सफलता

फिल्म ‘लापता लेडीज’, जिसमें नितांशी के अलावा प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, 1 मार्च को रिलीज हुई. फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था और यह फिल्म केवल 5 करोड़ रुपये में बनी थी, लेकिन इसने दुनियाभर में 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Also read:Upcoming Bollywood movies : 2024 की सबसे महंगी और धांसू फिल्में, ट्रेलर से परे, अब आने वाली हैं धमाकेदार फिल्में

Entertainment Trending Videos

Next Article

Exit mobile version