कमल हासन की फिल्म के आगे फीकी पड़ी बॉलीवुड की ये रीमेक कहानी: जानिए आखिर कितनी हुई कमाई

कमल हासन की फिल्म की दमदार कमाई ने साबित कर दिया हैं कि ऑडियंस कुछ नया देखना चाहती है, बॉक्स ऑफिस नंबर्स को देख के ये साफ है कि कंटेंट इस द किंग. दोनों फिल्मों की कमाई में बहुत ही अधिक अंतर है जो किसी बॉलीवुड फिल्म के लिये काफी कम है.

By Sahil Sharma | July 13, 2024 8:00 PM
an image

फिल्मों की भिड़ंत

Bollywood: 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच टक्कर देखने को मिली. अक्षय कुमार की “सरफिरा” और कमल हासन की “हिंदुस्तानी 2” एक ही दिन रिलीज हुईं. दोनों फिल्मों का दर्शकों में खासा उत्साह था, लेकिन पहले दिन की कमाई ने कुछ अलग ही कहानी बताई.

सरफिरा का पहला दिन

अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल की स्टारर “सरफिरा” को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है. हालांकि, “सरफिरा” ने पहले दिन केवल 2.40 करोड़ रुपये की कमाई की, यह आंकड़ा कम है और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका.

कमल हासन की फिल्म के आगे फीकी पड़ी बॉलीवुड की ये रीमेक कहानी: जानिए आखिर कितनी हुई कमाई 3

Also read:Housefull 5: जबरदस्त हंसी और पागलपंती का नया दौर: कौन सा सुपरस्टार बनेगा हंसी का राजा?

हिंदुस्तानी 2 की धमाकेदार ओपनिंग

दूसरी ओर, कमल हासन, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत की फिल्म “हिंदुस्तानी 2” ने शानदार प्रदर्शन किया. यह फिल्म 1996 में आई अपनी सुपरहिट फिल्म “हिंदुस्तानी” का सीक्वल है और इसका निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक एस शंकर ने किया है. “हिंदुस्तानी 2” ने पहले दिन 25.60 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि बॉलीवुड की रीमेक “सरफिरा” के मुकाबले काफी ज्यादा है.

कमल हासन की फिल्म के आगे फीकी पड़ी बॉलीवुड की ये रीमेक कहानी: जानिए आखिर कितनी हुई कमाई 4

Also read: सलमान खान और कमल हासन की जोड़ी का धमाका, एटली की महंगी एक्शन फिल्म में करेंगे साथ काम

सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी

दोनों फिल्मों की ऑक्यूपेंसी में भी अंतर साफ नजर आया. “हिंदुस्तानी 2” के सुबह के शो में 7.30% और रात के शो में 15.31% ऑक्यूपेंसी रही. वहीं “सरफिरा” के सुबह के शो में 7.03% और रात के शो में 20.24% ऑक्यूपेंसी देखने को मिली.

इस पहले दिन की कमाई ने साबित कर दिया कि साउथ सिनेमा का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. “हिंदुस्तानी 2” ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जबकि “सरफिरा” अपेक्षाकृत कमाई के साथ पीछे रह गई। यह देखने में दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इन फिल्मों का क्या हाल रहता है.

Also read:160 साल पुरानी साड़ी में छाईं अनंत-राधिका की शादी में एक बॉलीवुड सुपरस्टार, जानिए कौन है वो?

Exit mobile version