दर्द से ताकत तक, करण जौहर ने अपनी अलग पहचान को बनाया अपनी सबसे बड़ी ताकत

फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने लाइफ के एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पहचान को अपनाया है और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने अपने दिल की बातें शेयर की.

By Sahil Sharma | August 29, 2024 5:26 PM

करण जौहर का बचपन और उनके अनुभव

Bollywood Latest: फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में अपने बचपन के एक्सपीरिएंस को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वह बाकी लड़कों से अलग महसूस करते थे. उन्होंने कहा कि बचपन में उन्हें अक्सर लगता था कि उनके शौक और पसंद बाकी लड़कों से अलग हैं. उनकी स्टाइल और उनके खेल बाकी लड़कों से अलग थे, और उन्हें इस बात का अहसास होने में सालों लग गए कि इसमें कुछ गलत नहीं है.

अपनी पहचान को अपनाना

करण जौहर ने कहा, “मैं बाकी लड़कों जैसा कभी नहीं था. उनके शौक, उनकी स्टाइल, उनके खेल – ये सब मुझसे मेल नहीं खाते थे. मुझे समझने में काफी समय लगा कि मुझे किसी से माफी मांगने की जरूरत नहीं है. मैंने अपनी पहचान को पूरी तरह से अपना लिया है, और यही मेरी सबसे बड़ी ताकत है. करण का यह कहना उनके फैंस और दर्शकों के लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन है.

भारतीय फिल्म निर्माता करण जौहर

जीवन और काम को लेकर प्राउड

करण जौहर ने अपने जीवन के एक्सपीरिएंसेज पर प्राउड महसूस करते हुए कहा कि वह अपने जीवन के किसी भी हिस्से को बदलना नहीं चाहते. उन्होंने कहा, “आज तक, मुझे अपने जीने के तरीके या जिस काम को मैंने चुना है, उस पर कभी रिग्रेट नहीं हुआ. मैं जो कुछ भी करता हूं, वह मेरे लिए होता है, बिना किसी माफी के. मैं बस अपनी सच्चाई के साथ जीना चाहता हूं.

पॉडकास्ट पर खुलकर की बात

करण जौहर ने ये बातें हाल ही में पॉडकास्ट ‘जाने मन ‘ पर शेयर कीं, जय मदान ने कहा कि करण जौहर के साथ की गई यह बातचीत बेहद ऑनेस्ट और करेज से भरी हुई थी. करण की ऐक्सेप्टेंस की यह जर्नी बहुत इंस्पिरेशनल है.

Also read: कॉफी विद करण: कॉफी की चुस्कियों के साथ नए सीजन के साथ वापसी करेगा करण का शो…. नोट कर लीजिए डेट

Next Article

Exit mobile version