Bollywood latest: हंसल मेहता की बेटी को आधार ऑफिस में हो रही है प्रताड़ना, UIDAI से मांगी मदद

हंसल मेहता की बेटी को आधार ऑफिस में परेशान किया जा रहा है. हंसल ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की और UIDAI से मदद मांगी है.

By Sahil Sharma | August 1, 2024 10:50 PM

आधार कार्ड बनवाने में दिक्कतें

Bollywood latest : मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता की बेटी को आधार कार्ड बनवाने में बहुत मुश्किलें हो रही हैं. हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बेटी की परेशानी का जिक्र किया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी को आधार ऑफिस में लगातार परेशान किया जा रहा है.

बेटी की परेशानी

हंसल मेहता ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरी बेटी पिछले 3 हफ्तों से आधार कार्ड के लिए रिक्वेस्ट  कर रही है. वह बारिश में भी अंधेरी ईस्ट के आधार ऑफिस गई, लेकिन वहां के सीनियर मैनेजमेंट ने उसे किसी न किसी बहाने वापस भेज दिया. कभी साइन करने के लिए कहा जाता है, कभी डॉक्यूमेंट लाने को कहा जाता है, कभी स्टांप की जगह सही नहीं होती, कभी अपॉइंटमेंट नहीं होता, कभी हफ्ते भर की छुट्टी पर होते हैं. यह बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला है.”

Hansal mehta

Also read:Varun dhawan: श्रीलीला ने छोड़ी वरुण की फिल्म, कास्टिंग में बड़े बदलाव की तैयारी, प्रोड्यूसर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Also read:Vedaa tariler:  जॉन अब्राहम की ‘वेदा’, जातिवाद और अन्याय के खिलाफ एक तगड़ी एक्शन थ्रिलर

UIDAI का जवाब

हंसल मेहता ने UIDAI के सीईओ ऑफिस और UIDAI हैंडल को टैग किया, जिसके जवाब में उन्हें ऑटोमेटेड मैसेज मिला. इसमें लिखा था, “प्रिय आधार नंबर धारक, कृपया आधार केंद्र का पूरा पता और अपनी संपर्क जानकारी डायरेक्ट मैसेज के माध्यम से साझा करें, हम आपकी मदद करेंगे.” हंसल ने बताया कि उन्होंने डीएम भी कर दिया है.

चार बच्चों के पिता हैं हंसल मेहता

हंसल मेहता की पत्नी साफीना हुसैन से दो बेटियां हैं – किमाया और रिहाना. उनके पहले विवाह से दो बेटे हैं – जय और पल्लव. जय ने हाल ही में फिल्म मेकर के रूप में डेब्यू किया है. वह स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी के सह-निर्देशक थे और फिल्म लूटेरे के दो सीन भी लिखे थे.

Also read:Janhvi kapoor : फिल्म उलझ रिलीज के लिए तैयार, क्या यह उनकी सबसे बड़ी हिट साबित होगी, जानिए जान्हवी सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन

Entertainment Trending Videos

Next Article

Exit mobile version