Bollywood latest : फिल्मों के दीवानों के लिए खुशखबरी, 15 अगस्त पर मिलेगा 1 टिकट में 6 धमाके

इस 15 अगस्त 2024 को हर घर तिरंगा अभियान, बॉलीवुड का बड़ा क्लैश, और फ्री टीजर ट्रेलर ऑफर से खास बनाया जाएगा. जानें इस दिन की खासियतें.

By Sahil Sharma | August 13, 2024 5:38 PM

15 अगस्त 2024: इस बार क्यों है खास?

Bollywood latest : 15 अगस्त 2024 का दिन हर भारतीय के लिए खास होने वाला है. सबसे पहले तो हम सभी जानते हैं कि इस साल ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है. हर कोई अपने घर पर तिरंगा फहराकर इस आजादी के महोत्सव में शामिल होगा. यह एक ऐसा समय है जब पूरा देश एक साथ मिलकर अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाएगा.

बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्लैश

दूसरी बड़ी वजह है हिंदी सिनेमा का जबरदस्त कमबैक. इस बार 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा. एक तरफ ‘स्त्री’ का सीक्वल आ रहा है, और दूसरी तरफ दो सुपरस्टार्स की फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन बाजी मारेगा. इस बार कोई एक तो 100% सक्सेस जरूर हासिल करेगा.

बाय वन, गेट सिक्स: तगड़ा ऑफर

तीसरी वजह जो 15 अगस्त को खास बनाती है, वो है बाय वन गेट सिक्स ऑफर. शायद आपने बाय वन गेट वन का ऑफर सुना होगा, लेकिन इस बार जब आप किसी एक फिल्म का टिकट बुक करोगे, तो साथ में छह अलग-अलग टीजर ट्रेलर मुफ्त देखने को मिलेंगे. इसका मतलब है कि आप एक फिल्म देखने जाएंगे, लेकिन वापस आते समय आप छः नई फिल्मों की झलक लेकर आएंगे.

भूल भुलैया 3 का धमाका

2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है ‘भूल भुलैया 3’. इस फिल्म के साथ एक बार फिर मंजुलिका (विद्या बालन) का कमबैक होगा, लेकिन इस बार वह अकेली नहीं होंगी. उनके साथ माधुरी दीक्षित और त्रिप्ति डिमरी भी होंगी, जो इस फ्रेंचाइजी की नई सदस्य हैं. रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) इस बार असली भूतों से बातचीत करते नजर आएंगे. फिल्म का टीजर 13 या 14 अगस्त को रिलीज हो सकता है, और दिवाली 2024 को रिलीज डेट की घोषणा की जा सकती है.

Bhool bhulaiyaa 3

Also read:Stree 2: क्लैश के बाबजूद भी फिल्म की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन की कमाई 30 करोड़ पार करने की उम्मीद

Also read:Janhvi kapoor: मां श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर जाह्नवी ने किए तिरुपति के दर्शन, साथ में शिखर पहाड़िया भी आये नजर

विकी कौशल की ‘छावा’: मास एंट्री

विकी कौशल, जो क्लास फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस बार मास कैटेगरी में एंट्री करने वाले हैं. उनकी फिल्म ‘छावा’ एक हिस्टोरिकल वॉरियर की कहानी पर आधारित है. विकी की एक्टिंग को लेकर कोई शक नहीं कर सकता, और ‘छावा’ इस साल की सरप्राइज हिट बन सकती है. हालांकि, उनका मुकाबला पुष्पा राज से होगा, जिसकी रिलीज डेट 6 दिसंबर 2024 है.

Recently actress alia bhatt shared the poster of her upcoming movie jigra releasing on 11 october

आलिया भट्ट की ‘जिगरा’: प्रिजन ब्रेक थ्रिलर

आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ एक प्रिजन ब्रेक फिल्म है, जिसमें उनका नेवर-सिन-बिफोर एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. इस फिल्म का निर्देशन वसन बाला कर रहे हैं, जिनकी फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ और ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ को काफी पसंद किया गया था. फिल्म का पोस्टर और थीम देखकर लग रहा है कि यह एक नॉर्मल बॉलीवुड फिल्म नहीं होगी, बल्कि कुछ नया देखने को मिलेगा.

अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’: एयर स्ट्राइक ड्रामा

अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ भी 15 अगस्त को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह फिल्म इंडियन एयरफोर्स की सबसे खतरनाक एयर स्ट्राइक पर आधारित है. अक्षय कुमार की फिल्में हमेशा चर्चा में रहती हैं, और ‘स्काई फोर्स’ भी उसी ट्रैक पर चल रही है.

Emergency

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’: पॉलिटिकल ड्रामा

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें भारत की सबसे बड़ी पॉलिटिकल घटनाओं में से एक इमरजेंसी को दिखाया जाएगा. कंगना का कमबैक इस फिल्म के जरिए होने जा रहा है, और यह फिल्म उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच का बैलेंस साबित हो सकती है. हालांकि, फिल्म की लेट रिलीज की वजह से इसे ओटीटी पर रिलीज करना ज्यादा सही होता, लेकिन फिर भी यह फिल्म चर्चा में है.

‘स्त्री 3’: हॉरर यूनिवर्स का विस्तार

स्त्री 2 की एंडिंग में हमें स्त्री 3 की झलक मिल सकती है. फिल्म के डायरेक्टर ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि ‘स्त्री 2’ सिर्फ झांकी है, असली खेल ‘स्त्री 3’ में होगा. इसमें श्रद्धा कपूर को मेन विलन बनाया जा सकता है, जो खून की प्यासी चुड़ैल का रोल निभाएंगी. यह हॉरर फ्रेंचाइजी अपने तीसरे पार्ट में और भी ज्यादा डरावनी हो सकती है.

इस साल का 15 अगस्त तो सच में एंटरटेनमेंट से भरा हुआ होगा, तक तरफ जहां आपको 1 टिकट के बदले 6 नये सरप्राइज मिलेंगे. तो हो जाइए तैयार क्योंकि पिक्चर तो अभी बाकी है.

Also read:The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी फिर लौटेगी हंसाने, सीजन 2 जल्द शुरू

Entertainment Trending Videos

Next Article

Exit mobile version