Bollywood latest: मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो को लेकर दिया बड़ा बयान शो के कैरेक्टर्स को कहा अश्लील

शक्तिमान सीरियल से घर घर में मशहूर हुए वेटेरन एक्टर मुकेश खन्ना जो अपने विवादित बयानों के लिये जाने जाते है, उन्होंने कपिल शर्मा शो के कैरेक्टर्स को लेके बड़ी बात कही है.

By Sahil Sharma | August 6, 2024 9:00 PM

अली आस्गर ने मुकेश खन्ना के कमेंट पर दिया जवाब

Bollywood latest : मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर अली आस्गर के दादी करैक्टर को “फुहड़” कहा. इस पर अली आस्गर ने जवाब देते हुए कहा, “ये आपकी पर्सनल ओपिनियन है, इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता. लोग अक्सर पूछते हैं कि लड़के को लड़की क्यों बनाया जाता है. मेरी समझ से, क्योंकि कोई भी दादी मेरे जैसी नहीं होगी. वह इतनी एनर्जेटिक नहीं होगी.”

दादी करैक्टर के पीछे की वजह

अली आस्गर ने अपने दादी करैक्टर के पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, “हमारे शूटिंग के टाइम्स बहुत अलग थे. हम अक्सर दिन में दो एपिसोड शूट करने के बाद रात में देर तक शूटिंग करते थे. अगर हम किसी सीनियर एक्ट्रेस को दादी के रोल में कास्ट करते, तो उनके लिए देर रात तक काम करना मुश्किल होता.”

Ali asgar

Also read:Bollywood latest: अजय देवगन ने गुरुद्वारे में लगाई हाजिरी, मृणाल ठाकुर ने किया भंगड़ा, ‘सोन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग का शानदार आगाज

Also read:Devara Part 1 : जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर का रोमांटिक गाना, क्या देवरा करेगी नॉर्थ मार्केट में धमाल या फिर से होगी निराशा

क्रिएटिव फ्रीडम के लिए दादी करैक्टर

मुकेश खन्ना ने इंटरप्ट करते हुए कहा, “ये सही वजह नहीं है, क्या हीरोइनें देर रात तक काम नहीं करतीं?” इस पर अली ने कहा, “एक और वजह ये है कि जब हम लड़के को लड़की बनाते हैं, तो ये ओरिजिनल कैरेक्टर नहीं होता. इसलिए हम बहुत सारी क्रिएटिव लिबर्टी ले सकते हैं और बहुत मजा कर सकते हैं. चूंकि कैरेक्टर ओरिजिनल नहीं है, इसलिए इसमें कुछ भी बुरा मानने वाली बात नहीं है.”

कपिल शर्मा की कॉमेडी सेंसिबिलिटीज की तारीफ

अली आस्गर ने कपिल शर्मा की कॉमेडी सेंसिबिलिटीज की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “शो का बेसिक प्रीमाइस एक ऐसी फैमिली है जो ग्लैमर-स्टरक है. उसमें एक दादी, दो बहनें (जिसमें गुत्थी, जिसे सुनील ग्रोवर ने निभाया, भी शामिल है), एक नौकर और एक पत्नी होती है. यह एक गरीब परिवार है, उनके पास पैसे नहीं हैं, वे कंगाल हैं. हम जो भी कैरेक्टर्स निभाते थे, वे सभी अंडरडॉग्स थे. किसी और का मजाक बनाने से पहले, हम अपना मजाक बनाते थे.”

कपिल शर्मा की समझदारी

अली आस्गर ने अंत में कहा, “कपिल की समझदारी अद्भुत है. उन्हें ऑडियंस की नब्ज का पता है और वे समझ सकते हैं कि कौन सा जोक चलेगा और कौन सा नहीं. हमने इसे लाइव शो में देखा है; जो उन्होंने कहा की, वह हुआ. वह इस मामले में बहुत ब्लेस्ड हैं.”

Also read:Brinda on Sony Liv: 2024 में साउथ सिनेमा का धमाल, बॉलीवुड को पीछे छोड़ने वाला नया हिट शो

Entertainment Trending Videos

Next Article

Exit mobile version