16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड सितारे फराह खान की मां मेनका ईरानी की अंतिम यात्रा में पहुंचे, दिखाया सच्चा प्यार और सम्मान

फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया. रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी और अन्य सितारे अंतिम सम्मान देने उनके घर पहुंचे वे एक प्रेरणादायक महिला थीं जिन्होंने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया और अपने परिवार का सहारा बनीं.

फराह खान की मां का निधन

Bollywood latest: फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान और फिल्म निर्माता साजिद खान की मां मेनका ईरानी का मुंबई में निधन हो गया. हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था और उनकी तबीयत काफी समय से ठीक नहीं चल रही थी. शुक्रवार दोपहर बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियों ने फराह खान के घर जाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. 

रानी मुखर्जी ने सबसे पहले श्रद्धांजलि दी

रानी मुखर्जी, जिन्होंने फराह खान की कई फिल्मों में काम किया है, सबसे पहले फराह के घर पहुंचीं. रानी ने सफेद शर्ट कुर्ता पहन रखा था और शांतिपूर्वक घर के अंदर गईं. उन्हें बाद में घर से बाहर आते और अपनी कार में बैठते हुए भी देखा गया.

Also read:Farah Khan Mother Died: फराह खान पर टूटा दुखों का पहाड़, मां ने दुनिया को कहा अलविदा

Also read:Munjya Lifetime Box Office Collection: शारवरी वाघ की मुंज्या FLOP हुई या Hit, यहां जानें अब तक का कलेक्शन

शाहरुख खान और परिवार ने फराह खान की मां मेनका ईरानी को श्रद्धांजलि दी

शाहरुख खान, जो फराह खान के बहुत करीबी दोस्त हैं, ने मेनका ईरानी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पूर्व घर का दौरा किया. शाहरुख़ के साथ उनकी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और उनके मैनेजर पूजा डडलानी भी थीं. खान परिवार ने अपने कार से उतरने के बाद जल्दी से लिफ्ट लिया और साजिद खान के घर पहुंचे.

शिल्पा शेट्टी ने भी की श्रद्धांजलि अर्पित

शिल्पा शेट्टी भी फराह खान के घर पर दिखीं. शिल्पा ने ओवरसाइज्ड सफेद शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी. वे अपनी कार से बाहर निकलीं और सीधे घर के अंदर चली गईं.

भूषण कुमार और अन्य सितारे भी पहुंचे

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी फराह के घर पर पहुंचे. पिछले सप्ताह, कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार की कैंसर के लंबे इलाज के बाद मृत्यु हो गई थी. फराह खान ने उस अंतिम संस्कार में पोहची थी जहां वो बहुत इमोशनल नजर आयी. वहीं इन सब के अलावा बिग बॉस 16 के विनर और कंटेस्टेंट एमसी स्टेन और शिव ठाकरे भी फराह के घर पर दिखे, वही बॉलीवुड से एक्टर फारदीन खान, मनीष पॉल, और विक्रम फडनिस उनके घर पर देखे गए. इसके अलावा, नीला कोठारी और सीमा खान भी वहां मौजूद थी. ऋतिक रोशन अपनी मां के साथ, जॉन अब्राहम, और सानिया मिर्जा ने भी कल फराह खान के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

फराह खान की मां के बारे में और जानकारी

12 जुलाई को फराह खान ने अपनी मां के लिए एक प्यारा सा जन्मदिन पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में लिखा था, “हम सब अपनी माताओं को हकीकत में कम मानते हैं, खासकर मैं! इस पिछले महीने ने मुझे एहसास दिलाया है कि मैं अपनी मां, मेनका को कितना प्यार करती हूं. वह सबसे मजबूत और बहादुर व्यक्ति रही हैं जिन्हें मैंने कभी देखा है, उनकी हंसी भी कई सर्जरी के बाद भी कायम रही.”

Bollywood Latest
बॉलीवुड सितारे फराह खान की मां मेनका ईरानी की अंतिम यात्रा में पहुंचे, दिखाया सच्चा प्यार और सम्मान 2

मेनका ईरानी, अभिनेत्री डेजी ईरानी और स्क्रीन प्ले राइटर हनी ईरानी की बहन थीं. फिल्म निर्माता जोया और फरहान अख्तर उनकी भतीजी और भतीजे हैं. मेनका ने अपने पति के निधन के बाद फराह और साजिद को अकेले ही पाल-पोसकर बड़ा किया.

इस मुश्किल घड़ी में प्रभात खबर की प्योर परिवार की तरफ सेमेनका ईरानी को भावभीनी श्रद्धांजलि

Also read:Khatron Ke Khiladi 14 OTT: अगर टीवी पर नहीं देख सकते खतरों के खिलाड़ी 14, तो इस ओटीटी पर करें एंजॉय, सिर्फ करना होगा ये काम

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें