23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sharda Sinha:रात के ग्यारह बजे रिकॉर्ड हो पाया था फिल्म मैंने प्यार किया का कहे तोसे सजना गीत..  

कहे तोसे सजना की रिकॉर्डिंग सुबह से देर रात तक चली थी जबकि महारानी 2 के निर्मोहिया गीत को शारदा जी ने दर्द में होते हुए भी रिकॉर्ड किया था.इन प्रोजेक्ट्स से जुड़े संगीतकारों ने खुद इस बात का खुलासा इस आलेख में किया.

sharda sinha :बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा हमारे बीच नहीं रहीं. उनका शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया, लेकिन उनकी आवाज आनेवाली कई सदियों तक जिंदा रहेगी. अपनी आवाज से उन्होंने दुनिया भर में भोजपुरी संगीत को एक ख़ास पहचान दी है. इससे हिंदी सिनेमा भी अछूता नहीं रहा है. उनकी आवाज बॉलीवुड के कई लोकप्रिय गीतों का हिस्सा हैं. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ ख़ास गानों की रिकॉर्डिंग से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.उर्मिला कोरी के इस आलेख में 

कहे तोसे सजना की रिकॉर्डिंग के वक्त सुबह से शाम हो गयी थी

 शारदा सिन्हा के यादगार बॉलीवुड गीतों में सबसे पहला नाम सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया के गीत कहे तोसे सजना का आता है. 1989 में रिलीज हुई इस फिल्म का गाना आज भी बहुत सुना और पसंद किया जाता था.उस फिल्म से म्यूजिक अर्रेंजर के तौर पर संगीतकार उत्तम सिंह जुड़े हुए थे.उस गीत से स्वर्गीय शारदा जी के जुड़ने के वाकये को याद करते हुए वह बताते हैं कि उस वक़्त यूपी बिहार के गानों को बॉलीवुड की फिल्मों में प्राथमिकता नहीं मिलती थी, लेकिन ताराचंद  बड़जात्या और राजकुमार बड़जात्या जी को सारा क्रेडिट जाता था.उन्होंने शारदा जी आवाज को एक कैसेट के जरिये सुना था और उन्हें वह आवाज बेहद पसंद थी.जब उनसे मुलाक़ात हुई तो उन्होंने मैंने प्यार किया फिल्म का गीत कहे तोहसे सजना उन्हें ऑफर कर दिया था. उस वक़्त वह मुंबई में ही थी. यूपी और बिहार ही नहीं दूसरे राज्यों के लोगों को भी यह गाना कनेक्ट कर गया था. इस गाने की रिकॉर्डिंग के अनुभव को याद करते हुए उत्तम सिंह आगे बताते हैं कि संगीतकार राम लक्ष्मण जी के साथ शारदा जी ने  तीन चार दिनों तक रिहर्सल की, लेकिन जिस दिन गाने की रिकॉर्डिंग थी. उस दिन थोड़ी तकलीफ हो गयी. गाने की रिकॉर्डिंग के लिए  हम पूरे दिन कोशिश करते रहे. सुबह से शाम हो गयी,लेकिन हुआ नहीं. मैंने कहा कि अभी पैकअप करते हैं.अगर शारदा जी सहज हैं तो  अब सीधे रात को ग्यारह बजे इस गाने की रिकॉर्डिंग होगी. वे तुरंत मान गयी. सुबह से गाना रिकॉर्ड ना हो पाने की वजह से वह भी बेहद परेशान थी. उन्होंने संगीतकार राम लक्ष्मण से फिर से डिस्कशन किया.उन्होंने अपनी तरफ से अकेले रिहर्सल जारी रखी और रात को ग्यारह बजे गाना जब रिकॉर्ड किया तो वह फर्स्ट क्लास तरीके से हो गया.जिसके लिए हम सुबह से परेशान थे.

दर्द में शारदा मां ने रिकॉर्ड किया था निर्मोहिया गाना 

फिल्म ही नहीं हिंदी वेब सीरीज से भी शारदा सिन्हा की आवाज का जुड़ाव रहा है. वेब सीरीज महारानी 2 में निर्मोहिया गीत को शारदा जी ने अपनी आवाज से सजाया था.इस वेब सीरीज के संगीतकार रोहित शर्मा बताते हैं कि जब निर्मोहिया गाना कंपोज़ हुआ. उसी वक़्त यह तय हो गया था कि इसे शारदा मां ही गाएंगी. यह मेरा ही नहीं , गीतकार डॉक्टर सागर और शो के मेकर सुभाष कपूर का भी फैसला था.उस वक़्त उनकी तबियत ठीक नहीं थी. उन्हें खड़े होने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन वे मुंबई आयी और हमारे लिए उन्होंने गाना रिकॉर्ड किया. मैं बताना चाहूंगा कि जिस दिन गाना रिकॉर्ड हुआ था. उस दिन निर्माता , निर्देशक सहित तक़रीबन दर्जन भर लोग स्टुडिओं में भर गए थे. सभी लोगों की ख्वाहिश शारदा मां को गाते हुए सुनने की थी. शारदा मां को खड़े होने में दिक्कत हो रही थी. दर्द हो रहा था, लेकिन ढाई घंटे में शारदा मां ने गाना रिकॉर्ड कर दिया. उस गाने की रिकॉर्डिंग हमारे लिए तो ऐसा अनुभव थी  कि साक्षात देवी गाने को गाकर यादगार बना रही हैं. वही हुआ भी निर्मोहिया गाने को वेब सीरीज की रिलीज के बाद बहुत पसंद किया गया था. मैं बताना चाहूंगा कि रिकॉडिंग के बाद भी हमारे अनुरोध पर वह रुकी थी. हमने उन्हें सोहर गाने को कहा था. उन्होंने हमारे लिए गाया. हमें लगा कि शारदा मां से बिना सोहर सुने यह मुलाक़ात अधूरी रह जायेगी. उन्होंने महारानी के म्यूजिक की तारीफ भी की थी.यह उनका बङप्पन भी था. उन्होंने हजारों गाने गाये हैं और उन्होंने हमारी तारीफ की. जो मैं कभी नहीं भूलूंगा. 


Regards

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें