profilePicture

दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने फिर साबित किया, क्यों हैं वो बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट मशीन

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, जिससे दर्शक उन्हें 'क्वीन ऑफ इंडियन सिनेमा' कहकर सम्मानित कर रहे हैं.

By Sahil Sharma | July 24, 2024 9:00 PM
an image

दीपिका पादुकोण की लगातार सफलताएं

Bollywood :दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ रिलीज होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. दीपिका ने ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘फाइटर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय कर 2550 करोड़ से अधिक की कमाई की है. उनकी ताजा फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ भी बड़ी सफलता हासिल कर रही है, जिससे दीपिका का करियर और भी ऊंचाईयों पर पहुंच रहा है.

 नेटिजन्स की प्रतिक्रिया

फिल्म की रिलीज के बाद से ही दीपिका के अभिनय की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर दर्शक दीपिका को ‘क्वीन ऑफ इंडियन सिनेमा’ कहकर सम्मानित कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, “हर फिल्म जिसमें दीपिका पादुकोण हों, वह सफलता की कहानी बन जाती है. ‘ओम शांति ओम’ और ‘पद्मावत’ के बाद ‘कल्कि 2898 AD’ इसका साक्षी है.”

Deepika Padukone
Deepika padukone

Also read:Cop universe : रोहित शेट्टी की नई फिल्म में धूम मचाएंगी महिला पुलिस ऑफिसर्स, जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी

Also read:Zee5: रात 11:11 का रहस्य, राघव जुयाल की ‘ग्यारह ग्यारह’ में अनदेखे रहस्यों की खोज

दीपिका का फायर सीन

फिल्म में दीपिका का फायर सीन, जिसमें वह मां की भूमिका निभा रही हैं, दर्शकों का मुख्य आकर्षण बना हुआ है. प्रभास के अनुसार, अगले पार्ट में दीपिका का किरदार और भी बड़ा होगा. यह सीन पद्मावत के जौहर वाले सीन की याद दिलाता है, और दीपिका के फायर सीन्स हमेशा से आइकॉनिक रहे हैं.

दीपिका पादुकोण के ‘कल्कि 2898 AD’ ने बनाई नई हिट कहानी, दर्शकों ने चुपके से कह डाला ‘सिनेमा की क्वीन’

सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर फैन्स दीपिका की अदाकारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “दीपिका पादुकोण बड़े स्क्रीन और बॉलीवुड की क्वीन हैं. पिछले 2 साल में उन्होंने बैक टू बैक 4 सफल फिल्में दी हैं.”

 दीपिका का प्रभाव

‘कल्कि’ में दीपिका की अहम भूमिका पर एक यूजर ने लिखा, “नाग अश्विन का कहना कि दीपिका पादुकोण कल्कि का केंद्र हैं, समझ में आता है. उनके बिना कोई कहानी नहीं है. टॉप पर होना कैसा लगता है? दीपिका ज़रूर जानती हैं.”

बॉक्स ऑफिस पर धमाल

दीपिका की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. दर्शकों का कहना है कि दीपिका की परफॉर्मेंस ने फिल्म को अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. उनके बिना फिल्म अधूरी है.

दीपिका का करियर ग्राफ

अपने डेब्यू से लेकर हाल की सफलताओं तक, दीपिका ने लगातार सीमाओं को पार किया है. उन्होंने बॉलीवुड में लीडिंग एक्ट्रेस होने का सही मतलब समझाया है. जैसे-जैसे दीपिका आगे बढ़ती जा रही हैं और सफलता हासिल कर रही हैं, वह इंडियन सिनेमा की टॉप स्टार बनी हुई हैं.

Also read:सबसे शानदार भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज जो आपको बांधे रखेगी

Entertainment trending videos

Next Article

Exit mobile version