सिर्फ रीमेक ही नहीं… बॉलीवुड में नई कहानियों पर भी बनती है फिल्म, इस साल की इन 2 मूवीज ने दर्शकों के जीते दिल

साल 2024 में 'लापता लेडीज' और 'किल' जैसी फिल्में नयी कहानियों और बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही हैं.

By Sahil Sharma | July 18, 2024 5:04 PM

बॉलीवुड पर हमेशा ही रिमेक्स बनाने का इलजाम लगते है, जिसकी वजह से बहुत सारी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर पिट भी जाती है, पर ये बात पूरी तरह से सच नहीं है, 2024 बॉलीवुड के लिये खास रहा है, इस साल शुरू से ही बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही नयी नयी कहानियां भी एक्स्प्लोर की है. साल 2024 में ‘लापता लेडीज’ और ‘किल’ जैसी फिल्में नयी कहानियों और बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही हैं.

किरण राव की नई पेशकश: ‘लापता लेडीज

‘लापता लेडीज’ 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पितृसत्ता की कठोर पकड़ को उजागर किया और समाज में महिलाओं की चुनौतियों को सामने रखा. किरण राव द्वारा बनाई इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता और स्पर्श श्रीवास्तव ने बेहतरीन अभिनय किया. फिल्म को जियो स्टूडियोज, आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म ने अपनी अनोखी कहानी और मजबूत कंटेंट की वजह से दर्शकों के बीच विशेष स्थान पाया.

सिर्फ रीमेक ही नहीं… बॉलीवुड में नई कहानियों पर भी बनती है फिल्म, इस साल की इन 2 मूवीज ने दर्शकों के जीते दिल 4

Also read:Thangalaan: जबरदस्त कंटेंट और अनोखी कहानी से साउथ सिनेमा में आग लगाने आई है!

Also read:तमिल सिनेमा का नया सितारा ‘चित्ता’: क्या ‘महाराजा’ का जादू बरकरार रहेगा?

रोमांचक सफर: ‘किल’

‘किल’ 5 जुलाई 2024 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है और इसमें लक्षय, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला ने मुख्य भूमिका निभाई है. ‘किल’ ने अपने थ्रिलर और गोर प्रस्तुति से दर्शकों को बांधने में कामयाबी पाई. फिल्म की रिलीज के समय ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘सर्फिरा’ और ‘इंडियन 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के साथ मुकाबला था, फिर भी ‘किल’ ने अपनी दमदार कहानी और दर्शकों से जुड़ाव के कारण बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाई.

सिर्फ रीमेक ही नहीं… बॉलीवुड में नई कहानियों पर भी बनती है फिल्म, इस साल की इन 2 मूवीज ने दर्शकों के जीते दिल 5

भविष्य की उम्मीदें

‘लापता लेडीज़’ और ‘किल’ की सफलता ने यह साबित किया है कि दर्शकों को अब नई और अच्छी कहानियों वाली फिल्में पसंद आ रही हैं. यह उन फिल्म निर्माताओं के लिए भी एक संदेश है कि वे नयी और अनोखी कहानियों पर काम करें.

Also read:अभी तक नहीं देखी ‘किल’? देखने से पहले जान लें ये 5 बातें

बिग बॉस के घर से इविक्ट होने के बाद पायल मलिक ने शेयर किया वीडियो

Next Article

Exit mobile version