18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ में यामी गौतम कि धमाकेदार एंट्री, जानिए फिल्म की डिटेल्स

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' में अब यामी गौतम की एंट्री हो गई है. इस फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे.

रणवीर सिंह की अगली फिल्म ‘धुरंधर’ की तैयारी

Bollywood : रणवीर सिंह की फिल्में हमेशा दर्शकों में जोश भर देती हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पहले से ही इस फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल के होने की बात हो रही थी. अब इस लिस्ट में यामी गौतम का नाम भी जुड़ गया है. इस फिल्म को यामी के पति आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं.

यामी गौतम की नई भूमिका

यामी गौतम इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. मां बनने के बाद यह उनकी पहली फिल्म होगी. आदित्य धर, जो ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म को जियो स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

Yami Guatam
Yami guatam

Also read:रणवीर सिंह के साथ आदित्य धर की नई फिल्म में जुड़े अक्षय खन्ना, अगस्त में शुरू होगी शूटिंग

Also read:रनवीर सिंह की एक और फिल्म हुईं डब्बा बंद, साउथ के इस निर्देशक ने शेयर की पूरी जानकारी

फिल्म की कहानी और किरदार

इस फिल्म में रणवीर सिंह एक खुफिया ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. संजय दत्त इसमें निगेटिव रोल में होंगे. आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल के किरदारों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. यह फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर होगी और इसका टेंटेटिव टाइटल ‘धुरंधर’ रखा गया है.

फिल्म का प्री-प्रोडक्शन और रिलीज डेट

‘धुरंधर’ अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. इसे भारत और विदेशों में बड़े पैमाने पर फिल्माया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म अगले साल यानी 2025 के दूसरे हिस्से में रिलीज होगी. इस बड़े बजट की फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता है.

फिल्म ‘धुरंधर’ का निर्माण

आदित्य धर इस फिल्म को जियो स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में विकी कौशल के साथ काम किया था. ‘धुरंधर’ उनकी दूसरी फिल्म होगी. 

Also read:Bad newz : एक ऐसी फिल्म जो हंसाए गी…रुलाए गी और…. दिल को छू जाएगी

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें