Loading election data...

बॉलीवुड में नहीं चल रहे रीमेक: “कंटेंट इज द किंग” टैग हुआ सही साबित, इन बड़ी फिल्मों के रीमेक हुए फेल, देखिए एक रिपोर्ट

अक्षय कुमार की कई साउथ रीमेक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं.यह रिपोर्ट बताती है कि इन फिल्मों ने दर्शकों को क्यों निराश किया.

By Sahil Sharma | July 15, 2024 7:15 AM
an image

सरफिरा: नहीं चला अक्षय कुमार का जादू

Bollywood :अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही है. यह फिल्म तमिल फिल्म सूरारई पोट्रू का रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है. हालांकि, फिल्म की कहानी अच्छी होने के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पा रही है.

सेल्फी: दर्शकों का प्यार नहीं मिला

सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक थी. पृथ्वीराज सुकुमारन की अहम भूमिका वाली इस फिल्म का हिंदी संस्करण अक्षय कुमार के साथ आया था. कोरोना काल के दौरान रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 17.03 करोड़ रुपये कमाए.

Akshay kumar

Also read:एक और रिमेक के साथ इस बड़ी फिल्म के सीक्वल के साथ क्लेश करेंगे अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम भी रोकेंगे राह

Also read:Housefull 5: जबरदस्त हंसी और पागलपंती का नया दौर: कौन सा सुपरस्टार बनेगा हंसी का राजा?

लक्ष्मी: ओटीटी पर भी नहीं चला जादू

लक्ष्मी फिल्म को कोरोना के कारण ओटीटी पर रिलीज किया गया। रिलीज के बाद भी यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की काफी आलोचना हुई.

बॉलीवुड में नहीं चल रहे रीमेक: "कंटेंट इज द किंग" टैग हुआ सही साबित, इन बड़ी फिल्मों के रीमेक हुए फेल, देखिए एक रिपोर्ट 3

बच्चन पांडे: अच्छी शुरुआत, लेकिन फीका अंत

2022 में रिलीज हुई बच्चन पांडे का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था. फिल्म की पहले से ही बहुत चर्चा थी, लेकिन दर्शकों को इसकी कहानी पसंद नहीं आई. फिल्म ने पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन कुल कमाई सिर्फ 51.04 करोड़ रुपये रहा.

बॉस: गाने हिट, फिल्म फ्लॉप

फिल्म बॉस मलयालम फिल्म पोक्किरी राजा का रीमेक थी. 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म के गाने तो लोगों को पसंद आए, लेकिन फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 54.15 करोड़ रुपये की कमाई की.

Also read:कौन सा था वो सीन, जिसे शूट करने में इस टैलेंटेड एक्टर को लगे 3 महीने? वजह जानकर होंगे आप भी हैरान

Exit mobile version