26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के लोगों पर छाया अखिल सचदेवा का जादू, द बिग बॉलीवुड नाइट के गानों पर देर रात तक झूमते रहे श्रोता

राजधानी रांची के जिमखाना क्लब में बॉलीवुड सिंगर अखिल सचदेवा का जादू लोगों पर छाया. अखिल को स्टेज पर सामने देख श्रोताओं ने जमकर तालियां और सीटी बजायी.

:अभिषेक रॉय:

रांची जिमखाना क्लब में शनिवार की शाम सुरों की महफिल सजी. पहला नशा पहला खुमार, नया प्यार है नया इंतजार…, चन्ना वे कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां क्यूं लगे…, तेरा होने लगा हूं जब से मिला हूं…., वो भीगी भीगी रातें… जैसे गीतों पर रांची के निवासी देर रात तक झूमते दिखे. क्लब के क्रिकेट स्टेडियम में बॉलीवुड सिंगर नशा ब्वॉय उर्फ अखिल सचदेवा दी बॉलीवुड नाइट के लाइव कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. रात आठ बजे बैक स्टेज से ना मैं जानू… ना तू जाने… कैसा है ये मौसम… कोई भी न जाने… गाने से कॉन्सर्ट का आगाज किया.

बॉलीवुड लव हिट्स से म्यूजिकल नाइट की शुरुआत की. रांचीवासियों को चियर करते हुए इंडिया टूर के सफर को साझा किया. अखिल को स्टेज पर सामने देख श्रोताओं ने जमकर तालियां और सीटी बजायी. सूफी बैंड नशा के सदस्यों के साथ अखिल एक-एक कर गीतों का तराना छेरते रहे.

लाइव कॉन्सर्ट में लव हिट्स के बाद रेट्रो मिक्स और मैशअप का सिलसिला शुरू हुआ. तुम भी अकेले हम भी अकेले मजा आ रहा है कसम से…, तुम देना साथ मेरा ओ हमनवां…, कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है…, जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं, जो मकाम वो फिर नहीं आते… जैसे गाने से कपल्स को झूमाया.

इलाही मेरा जी आये आये…

गाने के साथ लोगों का टेंपो बढ़ता रहा. रांची की लड़कियों को डेडिकेट करते हुए अखिल ने गाना तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल…, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी शराबी ये दिल हो गया…, चुप माही चुप वे रांझा…, मन भरेया… जैसे गाने से दिल जीता. वहीं, युवा वर्ग के लिए शामें मलंग सी रातें सुरंग सी… इलाही मेरा जी आये आये… दूरी सही जाये ना… हम किसी गली जा रहे है… जैसे हिट गाने पेश किये.

कॉन्सर्ट में शामिल युवाओं को अखिल ने भरपूर कंटेंट दिये. स्टेज से लोगों को झूमाते हुए अखिल ने कभी स्लो मोशन वॉक किया, तो कभी भरतनाट्यम के स्टेप्स करते दिखे. लोगों से हाथ मिलाया. साथ ही भीड़ से बच्चे को अपने गोद में लेकर गाने का हिस्सा बनाया. शो का समापन प्यार दिवाना होता है मस्ताना होता है… रांची पहुंच कर हर कोई अपना लगता है…. कह कर अलविदा कहा.

Also Read: इस दिन रांची आ रहे हैं मशहूर बॉलीवुड सिंगर अखिल सचदेवा, जिमखाना क्लब में होगा लाइव इन कन्सर्ट
सूफी संगीत से रिदम बांधा

ये जो हल्का हल्का सुरूर है… तेरी नजरों का कुसूर है… के शराब पीना सीखा दिया…, तेरा होने लगा हूं जब से मिला हूं…, कैस बतायें क्यूं तुझको चाहे यारा बता न पाये तू जाने ना…. जैसे सूफी गीतों को पेश करते हुए अखिल ने प्यार को ईश्वर की नेक बताया. गाने के बीच-बीच में अखिल ने जय सच्चे दरबार शेरावाले की… से ईश्वरीय प्रेम से लोगों को जुड़ने की बात कही.

रांची की खूबसूरत
वादियों को देख लिया

कॉन्सर्ट से पहले अखिल सचदेवा ने प्रभात खबर के संवाददाता अभिषेक रॉय से विशेष बातचीत की. पेश है बातचीत के अंश.

लंबे इंतजार के बाद रांची पहुंच कर कैसा लग रहा है ?

रांची आने के लिए दो वर्ष इंतजार करना पड़ा है. परिवार को कुछ समय देना था. इस बीच कई उतार-चढ़ाव आये. पर आखिरकार नशा ब्वॉय इंडिया टूर फाइनल हुआ. इसमें रांची को चुना. दोस्तों ने शो के लिए जगह चुनने में मदद की. रांची की खूबसूरत वादियों के किस्से सुने थे. इसे देख भी लिया.

किस एक्टर के लिए बैकग्राउंड सिंगिंग करना चाहते हैं ?

रणवीर कपूर मेरे सबसे प्रिय एक्टर में से एक हैं. ख्वाहिश है कि उनके लिए एक गाना गा सकूं. कोशिश में लगा हूं कि कुछ अपना गाना उनके लिए तैयार करूं, जो आने वाले समय में फिल्मों में सुनने मिलेगा.

म्यूजिकल जर्नी की क्या तैयारी है ?

पांच दिन बाद 20 अप्रैल को गाना ‘अंखा मिच के…’ रिलीज होने वाला है. यह गाना खास है, क्योंकि इसमें मैंने बी-प्राक और जानी के साथ कोलैब्रेशन किया है. मैं आतिफ अस्लम का फैन हूं, तो उनके हिट सांग तेरे बिन मैं यूं केसे जिया… को अपने अंदाज में लेकर आ रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें