Himesh Reshammiya Birthday: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे ‘आशिक बनाया आपने’ के सिंगर, सलमान खान की इस फिल्म से किया डेब्यू

हिमेश रेशमिया सिंगर और कम्पोजर होने के साथ ही फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं. हिमेश रेशमिया ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्मों से किया था. बेहतरीन गानों के लिए ‘फिल्‍मफेयर बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर’ जैसे अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है. ‘ओम शांति ओम’ से पहले दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक हिमेश रेशमिया ने ही दिया था.

By Pallavi Pandey | July 23, 2024 7:00 AM

Himesh Reshammiya Birthday: आज हिमेश रेशमिया एक जाना-माना नाम है. हिमेश इंडस्ट्री के उन कलाकारों में गिने जाते हैं, जिन्होंने गायकी से लेकर अभिनय तक में अपना हुनर दिखाया है. उनके नाम कई हिट गाने हैं. खासकर, पार्टी सॉन्ग्स में हिमेश का जवाब नहीं. अपने खास तरह के संगीत और निजी जिंदगी को लेकर वो खबरों में रहे हैं. कामयाबी हासिल करना उनके लिए आसान भी नहीं रहा. हिमेश इस बार अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं.

हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई 1973 को एक गुजराती परिवार में हुआ था. उनके पिता विपिन रेशमिया मशहूर संगीत निर्देशक थे. हिमेश 11 साल के थे, जब उन्होंने अपने भाई को खो दिया था.

‘आशिक बनाया आपने’, ‘आपका सुरूर’, ‘झलक दिखला जा’, जैसे हिट गाने देने वाले हिमेश सिंगर नहीं बनना चाहते थे. हालांकि, पिता की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री ज्वाइन की.

बॉलीवुड करियर की शुरुआत

हिमेश रेशमिया की बॉलीवुड में करियर की शुरुआत सलमान ख़ान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से हुई थी. इसके बाद ‘हेलो ब्रदर’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘बंधन’ और सबसे ज्यादा हिट एल्बम ‘तेरे नाम’ के साथ कई फिल्मों में कामयाबी के साथ संगीत दिया.

इमरान हाशमी के साथ बनी हिट जोड़ी

जहां सलमान खान की फिल्म में म्यूजिक देने के लिए हिमेश रेशमिया मशहूर हुए, वहीं इमरान हाशमी के साथ उनका जोड़ी बेहद कामयाब रही. ‘झलक दिखला जा’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘आप की कशिश’, कई ऐसे हिट थे, जिनमें हिमेश रेशमिया ने इमरान हाशमी को अपनी आवाज दी थी. 

जब हिमेश रेशमिया बन गए सेंसेशन

12 गानों वाला एल्बम ‘आप का सुरूर’, एक साल तक हर म्यूजिक चार्ट में टॉप पर रहा, यह इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले म्यूजिक एल्बमों में से एक है. इसने रेशमिया को रातोंरात स्टार बना दिया.

हिमेश के गाने में दीपिका पादुकोण

हिमेश की सिंगिंग एल्बम्स काफी लोकप्रिय रही थीं। उनके गानों में कई चर्चित हस्तियां नजर आती थीं. दीपिका पादुकोण फिल्मों से पहले हिमेश के गाने ‘नाम है तेरा-तेरा’ में नजर आ चुकी थीं. इस गाने के बाद उन्होंने फराह खान और शाह रुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया था.

Also Read- Indian Idol 14 में नेहा कक्कड़ को इस सिंगर ने किया रिप्लेस, हिमेश रेशमिया की जगह आएंगे अब ये गायक नजर

Also Read- Indian Idol 12 Updates : उत्‍तराखंड के पवनदीप को मिला तीसरा गोल्‍डन माइक, ये दो कंटेस्‍टेंट भी हुए सफल

Next Article

Exit mobile version