15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nirbhaya के दोषियों को हुई फांसी, बॉलीवुड सितारों ने कहा- जैसी करनी वैसी भरनी

Nirbhaya verdict- आज निर्भया के चारों गुनहगार मुकेश सिंह , पवन गुप्ता , विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को सुबह साढ़े पांच बजे दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई है.

Nirbhaya verdict: आज निर्भया के चारों गुनहगार मुकेश सिंह , पवन गुप्ता , विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को सुबह साढ़े पांच बजे दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई है. 8 साल बाद निर्भया को इंसाफ मिला है, जिससे पूरे देश में खुशी की लहर है. वहीं, बॉलीवुड स्टार्स भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने पर खुशी तो जताई लेकिन उन्हें एक बात का मलाल भी है. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, ‘फाइनली #Nirbhayacase खत्म हुआ. मैं चाहती थी कि ये थोड़ा जल्दी होता लेकिन मैं खुश हूं कि हो गया. फाइनली उसे और उसके माता-पिता को शांति मिलेगी’.

इसके अलावा प्रीति ने दूसरे ट्वीट में लिखा- ‘अगर #Nirbhaya के दोषियों को 2012 में ही फांसी हो जाती तो न्याय प्रणाली महिलाओं के खिलाफ होने वाले कितने अपराधों को रोक सकती थी. कानून से खौफ उन लोगों पर लगाम लगा देता जिन्हें इसका डर नहीं है. बचाव, इलाज से हमेशा बेहतर होता है. ये समय है जब भारत सरकार को न्याय प्रणाली में सुधार लाने के लिए कदम उठाना चाहिए. #RIPNirbhaya’. प्रिति जिंटा के इस ट्वीट पर काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कईयों ने उनकी राय को सपोर्ट किया है.

अभिनेता रितेश देशमुख ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- ‘#JusticeForNirbhaya मेरी प्रार्थनाएं उनके माता-पिता और करीबियों के साथ हैं. इंतजार बहुत लंबा था लेकिन न्याय मिला’. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘कड़े तरीके से नियमों का लागू करना, कड़ी सजा और तुरंत न्याय के लिए फास्ट कोर्ट… इन राक्षसों में भय रखने का सिर्फ यही तरीका है, जो इतना भयावह क्राइम करने के बारे में सोचते भी हैं. #JusticeForNirbhaya’.

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ट्वीट कर निर्भया को मिले इंसाफ की सराहना की है. इसके साथ ही उनकी मां आशा देवी के प्रयास को भी सराहा है.

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने लिखा, निर्भया को इंसाफ. जैसी करनी वैसी भरनी. इसे भारत ही नहीं दुनियाभर में एक मिसाल बनने दीजिए. दुष्कर्म की सजा मौत होनी चाहिए. आपको नारीत्व का सम्मान करना होगा. ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, जिनकी वजह से फांसी में देरी हुई. जय हिंद.’

तापसी पन्नू ने कहा कि आखिरकार हो गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आशा करती हूं कि अब माता पिता कई सालों बाद चैन की नींद सो सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें