11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: बॉलीवुड स्टार्स को सता रही फैंस की सुरक्षा, बचने का बता रहे ये तरीका

Coronavirus से पूरी दुनिया खौफ में है. इससे बॉलीवुड भी काफी डरा हुआ है. एक ओर कई फिल्मों को पोस्टपोन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सेलेब्स अपने कई इवेंटस रद्द कर रहे है.

Coronavirus: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया खौफ में है. इससे बॉलीवुड भी काफी डरा हुआ है. एक ओर कई फिल्मों को पोस्टपोन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सेलेब्स अपने कई इवेंटस रद्द कर रहे है. इस मुश्किल समय में फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से बचने का उपाय फैंस को बता रहे है.

अमिताभ बच्चन

कोरोना वायरस पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. बिग बी ने कोरोना वायरस को लेकर ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब. किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब. कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस. कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस. ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न. बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न. हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब. आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब.’

प्रियंका चोपड़ा

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मोंटाज शेयर किया था, जिसमें वह नमस्ते करते हुए दिख रही हैं. इस मोंटाज को शेयर करते हुए प्रियंका ने लोगों से आग्रह किया कि वे दूसरों से दूरी बनाए रखें और कोरोना वायरस को फैलने से रोकें. प्रियंका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ये नमस्ते के बारे में है. दुनिया के बदलते समय के लिए लोगों से मिलने का एक पुराना लेकिन नया तरीका. आप सभी सुरक्षित रहिए.’

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी में फैंस को बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वह क्या-क्या सावधानी बरत सकते हैं. वहीं. परिणीति चोपड़ा ने भी मास्क से साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा, ये दुखद है, लेकिन मुझे लगता है कि अब यही स्थिति है. सुरक्षित रहें.

सनी लियोनी

सनी लियोनी ने भी अपने फैन्स से सुरक्षित रहने के लिए कहा था. सनी लियोनी ने मास्क पहने हुए एक सेल्फी शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने लिखा था, ‘जो भी आपके आस-पास हो रहा है इसे इग्नोर न करें या ये न सोचें कि कोरोना वायरस आपको प्रभावित नहीं कर सकता. स्मार्ट बनें और सुरक्षित रहें.’

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कोरोना वायरल के देखते हुए पेरिस फैशन वीक में जाना रद्द कर दिया है. दीपिका के प्रवक्ता ने बताया था, ‘दीपिका पादुकोण को लुई वितों के फैशन वीक 2020 को अटेंड करने जाना था, लेकिन उन्होंने अपनी ट्रिप कैंसल कर दी.’ वहीं, कोरोना वायरस के डर सेसलमान खान और ऋतिक रोशन ने कनाडा और अमेरिका का ट्रीप कैंसलकर दिया था.

कार्तिक आर्यन

एक्टर कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भूल भुलैया 2 की शूटिंग के वक्त का नजारा दिख रहा हैं. इस वीडियो में कोरोना से बचने के लिए सेट पर सभी ने मास्क पहन रखा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए भी कार्तिक ने सभी से सुरक्षित रहने की अपील की हैं. उन्होंने सभी को हैंड वाश करने की बात कही हैं.

अनुपम खेर

अनुपम खेर ने एक वीडियो जारी करके कोरोना वायरस से सावधान रहने की गुज़ारिश की थी. इस वीडियो में अनुपम ने कहा था कि लोगों को एक-दूसरे से हाथ मिलाने और हग करने के बजाये इंडियन तौर-तरीकों को अपनाते हुए दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते करके अभिवादन करना चाहिए. इससे शारीरिक संपर्क नहीं होता, साथ ही दोनों हाथ जोड़ने से ऊर्जा का संचार भी होता है.

सलमान खान

भारत में कोरोनावायरस के विस्तार को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपने फैंस को इससे बचकर रहने की सलाह दी. उन्होंने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नमस्‍कार. हमारी सभ्‍यता में नमस्‍ते और सलाम है. जब कोरोनावायरस खत्‍म हो जाए तो ही हाथ मिलाओ और गले लगाओ.

ताहिरा कश्यप

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपने इंसाटग्राम ने कोरोना वायरस पर एक पोस्ट शेयर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने एक तसवीर शेयर की थी, जिसमें वह दिल्ली के एयरपोर्ट में मास्क पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा था, टकि जब दिल्ली पहुंची तो हर कोई मास्क पहने हुए नजर आया जिसे देखकर मैं हैरान रह गईं. ये देखना मेरे लिए बेहद डिस्टर्बिंग था.

कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर अपने फैंस और देश के लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है. उन्होंने इसंटाग्राम पर तसवीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने मास्क लगाया हुआ है. उन्होंने कोरोना वायरस से लोगों को बचने के लिए कहा. इस तसवीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सावधानी में ही सुरक्षा है.’

सूर्यवंशी

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. अक्षय कुमार ने ट्विट कर लोगों को बताया कि, हमारे दर्शकों की सेहत प्राथमिकता है. सही समय पर सूर्यवंशी रिलीज की जाएगी.’

कोरोना के कहर से डर से 21वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड (आईफा) का आयोजन को रद्द कर दिया गया. कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि अगले तारीफ की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

एक्टर टॉम हैंक्स

हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विलसन भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. टॉम हैंक्स ने खुद इसकी जानकारी दी थी. ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान दोनों इसकी चपेट में आ गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें