20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood Stories: क्यों अमिताभ बच्चन ने मोहब्बतें के लिए सिर्फ 1 रुपया चार्ज किया, जानिए इसके पीछे की दिल छू लेने वाली कहानी

अमिताभ बच्चन ने मोहब्बतें में सिर्फ 1 रुपये की फीस लेकर यश चोपड़ा के साथ अपने रिश्ते को सम्मान दिया. यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर बनी.

Bollywood Stories: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सबसे दमदार चेहरा माना जाता है. अपने पांच दशक लंबे करियर में बच्चन ने न केवल सफलता का परचम लहराया, 1990 के दशक के अंत में करियर में आए ठहराव के बाद 2000 के दशक की शुरुआत में मोहब्बतें जैसी फिल्म ने उन्हें नए सिरे से स्थापित किया.

मोहब्बतें और सिर्फ 1 रुपये का मेहनताना

मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन ने गुरुकुल के प्रिंसिपल नारायण शंकर का किरदार निभाया, जो आज भी उनके सबसे यादगार किरदारों में से एक है. इस भूमिका के लिए बच्चन ने सिर्फ 1 रुपया मेहनताना लिया था. इस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे बड़े सितारों की मौजूदगी के बावजूद, अमिताभ बच्चन के किरदार को खूब सराहा गया और यह फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई.

Amitabh Bachchan
Amitabh bachchan

1990 के दशक का संघर्ष और यश चोपड़ा का सहारा

1990 के दशक के अंत में अमिताभ बच्चन को अपने प्रोडक्शन हाउस, अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ABCL) की विफलता का सामना करना पड़ा. बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद स्टार होने के बावजूद, वह उस दौर में कर्ज और काम की कमी से जूझ रहे थे. इस मुश्किल वक्त में यश चोपड़ा ने उनका साथ दिया.

सिलसिला के दौरान खरीदा घर

निखिल आडवाणी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सिलसिला फिल्म के दौरान यश चोपड़ा ने अमिताभ से पूछा था कि वह कितना मेहनताना चाहते हैं. तब अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, मैं घर खरीदना चाहता हूं, इसलिए इस बार एक अच्छी रकम मांगनी होगी. यश चोपड़ा ने बिना किसी सवाल के उनकी मांग को स्वीकार कर लिया.

मोहब्बतें में एहसान चुकाने का मौका

जब मोहब्बतें की बात आई, तो यश चोपड़ा ने फिर से अमिताभ बच्चन से उनकी फीस पूछी. इस बार बच्चन ने कहा, आपने उस समय मेरी मांग पूरी की थी, इस बार मैं सिर्फ 1 रुपये लूंगा. यह उनके और यश चोपड़ा के बीच के रिश्ते और सम्मान को दर्शाने वाला कदम था.

नारायण शंकर का यादगार किरदार

मोहब्बतें में नारायण शंकर का किरदार एक सख्त और जज्बाती प्रिंसिपल का था, जो प्यार और परंपराओं के टकराव का प्रतीक बन गया. इस किरदार ने न केवल बच्चन के करियर को नई ऊंचाई दी, बल्कि दर्शकों के दिलों में उनकी एक नई छवि भी बनाई.

Also Read: Bollywood Stories: जब आंखों में आंसू लेकर प्रोड्यूसर के पास गए थे अक्षय कुमार, फ्लॉप फिल्मों ने तोड़ दी थी हिम्मत

Also Read: Bollywood Stories: ये फिल्म है ऐश्वर्या राय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप, प्रियंका भी कर चुकी थीं रिजेक्ट

Also Read: Bollywood Stories: महज 25 लाख में बनी थी ये फिल्म, शोले, दंगल और RRR को भी दी मात,2000% मुनाफा कमाकर रचा इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें