Bollywood Stories: साउथ की लेडी सुपरस्टार ने तोड़ा रिकॉर्ड, दीपिका-आलिया को पछाड़ बनीं इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस
नयनतारा, साउथ की लेडी सुपरस्टार, 10-12 करोड़ की फीस और 200 करोड़ की नेट वर्थ के साथ इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं.
Bollywood Stories: सिनेमा जगत में कई एक्ट्रेसेस करोड़ों में कमाई करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सबमें सबसे ज्यादा फीस कौन लेती हैं? वो कोई और नहीं बल्कि साउथ की ‘लेडी सुपरस्टार’ नयनतारा हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और लग्जरी लाइफस्टाइल से सबको पीछे छोड़ दिया है.
बचपन से मुंबई तक का सफर
नयनतारा का जन्म कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था और उनका ताल्लुक एक मलयाली सीरियन क्रिश्चियन परिवार से है. उन्होंने अपनी स्कूलिंग गुजरात के जामनगर और दिल्ली में पूरी की. फिर उन्होंने केरल के तिरुवल्ला में मारथोमा कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर डिग्री हासिल की.
2003 में करियर की शुरुआत
नयनतारा ने 2003 में मलयालम फिल्म ‘मनसिनाक्कारे’ से डेब्यू किया और साउथ इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक बन गईं. उन्होंने ‘अन्नपूर्णी’, ‘गॉडफादर’, ‘ईरावन’, ‘गोल्ड’, ‘O2’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.
बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री
2023 में, नयनतारा ने बॉलीवुड में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ से डेब्यू किया, जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा हर फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. इससे पहले, दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘पठान’ के लिए 15 करोड़ चार्ज करके सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया था.
लग्जरी लाइफस्टाइल का जलवा
नयनतारा के पास मुंबई में 100 करोड़ रुपए का शानदार घर है, जहां वो अपने पति विग्नेश शिवन और दो बच्चों के साथ रहती हैं. इसके अलावा, उनके पास हैदराबाद के बंजारा हिल्स में 30-30 करोड़ के दो अपार्टमेंट भी हैं.
प्राइवेट जेट और महंगी गाड़ियां
नयनतारा उन चुनिंदा भारतीय एक्ट्रेसेस में से हैं, जिनके पास अपना प्राइवेट जेट है. उनका कार कलेक्शन भी काफी चर्चा में रहता है, जिसमें ऑडी और BMW जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है.
बिजनेस में भी नंबर वन
नयनतारा और उनके पति ने मिलकर ‘राउडी पिक्चर्स’ नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है, जिसने कई हिट फिल्में प्रोड्यूस की हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने UAE में 100 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट कर तेल के बिजनेस में भी कदम रखा है.
200 करोड़ की नेट वर्थ
लगभग 200 करोड़ रुपए की नेट वर्थ के साथ, नयनतारा सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं. उनकी ब्रांड्स में दिलचस्पी और निवेश उनकी एंटरप्रेन्योरशिप को दिखाता है.