Bollywood Stories: बाजीगर में श्रीदेवी को ऑफर हुआ था डबल रोल, बाद में 2 एक्ट्रेस ने निभाये वो किरदार

साल 1993 में आयी ब्लाकबस्टर फिल्म बाजीगर में सुपरस्टार श्रीदेवी को ऑफर डबल रोल ऑफर हुआ था लेकिन बाद में 2 एक्ट्रेस ने निभाये वो किरदार, जानिए आखिर क्या थी वो वजह.

By Sahil Sharma | August 24, 2024 10:00 PM
an image

Bollywood Stories: 1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने लगभग 14 करोड़ रुपये की कमाई की थी और यह उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. शाहरुख खान के करियर की ये फिल्म एक बहुत बड़ा माइलस्टोन साबित हुई, जिससे वो बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स में शुमार हो गए.

श्रीदेवी को मिला था डबल रोल का ऑफर

बाजीगर के प्रोड्यूसर्स, वीनस मूवीज, इस फिल्म में श्रीदेवी को डबल रोल में कास्ट करना चाहते थे. फिल्म का आइडिया 1991 की हॉलीवुड फिल्म आ किस बिफोर डाइंग से लिया गया था, जिसमें सीन यंग ने डबल रोल किया था. श्रीदेवी को भी फिल्म में ट्विन सिस्टर्स का रोल निभाने का ऑफर दिया गया था.

क्यों हुआ श्रीदेवी का रिप्लेसमेंट?

हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर्स अब्बास-मस्तान ने श्रीदेवी को कास्ट करने का आइडिया रिजेक्ट कर दिया. उनका मानना था कि शाहरुख खान पहले ही एक डबल रोल जैसी भूमिका निभा रहे थे. अगर फिल्म में बहनों का भी डबल रोल होता, तो दर्शकों के लिए कहानी समझना मुश्किल हो जाता.

Baazigar

Also read:Gumrah: श्रीदेवी के करियर की सबसे अंडररेटेड सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

Also read:Sridevi Birth Anniversary: श्रीदेवी का डेडिकेशन, जब 104 डिग्री बुखार में भी कि शूटिंग

दो नए चेहरे बने स्टार

अब्बास-मस्तान ने यह भी सोचा कि अगर श्रीदेवी को कास्ट किया गया, तो उनकी फैन फॉलोइंग के चलते दर्शकों की सिम्पथी पूरी तरह से उन्हीं के साथ हो जाएगी. इससे फिल्म की कहानी पर असर पड़ सकता था, खासकर जब फिल्म में उनका किरदार मारा जाता. इसलिए उन्होंने दो नए चेहरों को मौका देने का फैसला किया. यही वजह है कि बाजीगर में शिल्पा शेट्टी और काजोल को कास्ट किया गया. शिल्पा के लिए यह उनकी पहली फिल्म थी और काजोल के करियर की दूसरी फिल्म.

शाहरुख का ब्रेकथ्रू रोल

बाजीगर ने शाहरुख खान के करियर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. इस फिल्म में उन्होंने एक एंटी-हीरो का रोल निभाया, जो उनके करियर के शुरुआती सालों में उनके लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस फिल्म के बाद, शाहरुख ने डर और अंजाम जैसी फिल्मों में भी एंटी-हीरो की भूमिका निभाई, जिससे उनकी पहचान एक वर्सेटाइल एक्टर के रूप में हुई. 

Also read:OTT Adda: अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

Exit mobile version