13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood Stories: जब कुछ कुछ होता है की शूटिंग के दौरान अर्चना पुराण सिंह से नाराज हो गये थे यश जौहर

मशहूर एक्ट्रेस अर्चना पुराण सिंह जिन्होंने कुछ कुछ होता है में मिस ब्रैगांजा का किरदार निभाया था, हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शूटिंग के दौरान काई एक किस्सा शेयर किया है, जहां कैसे यश जौहर के गुस्से एसई एसआरके ने उन्हें बचाया था.

अर्चना पूरन सिंह की याद: “कुछ कुछ होता है” के सेट से

Bollywood Stories: अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉलीवुड में एक नई जगह हासिल की,बल्कि अर्चना पूरन सिंह को भी बॉलीवुड में एक बड़ा नाम दिया है, हाल में ही अर्चना ने एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ कुछ होता है की शूटिंग के दौरान अर्चना पुराण सिंह से नाराज हो गये थे यश चोपड़ा.

शाहरूख खान  का जेंटलमेन अंदाज

अर्चना ने बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान, वह लंबे समय तक थककर सो गईं थीं. शाहरुख खान ने उन्हें अपनी वैन में आराम करने की पेशकश की, जिससे उन्हें बहुत अच्छा लगा. जब उन्होंने देखा कि अर्चना सो रही हैं, तो उन्होंने ध्यान रखा कि वे उन्हें जगाएं नहीं.

Bollywood Stories
Archana puran singh

यश जौहर का गुस्सा और एसआरके की काइंडनेस

जब यश जौहर को पता चला कि शाहरुख वैन में अर्चना के साथ हैं, तो वह थोड़े गुस्से में थे. लेकिन शाहरुख ने उन्हें बताया कि अर्चना आराम कर रही हैं, जिससे यश को समझ में आया कि एसआरके कितने दयालु हैं. अर्चना ने एसआरके की तारीफ की और बताया कि वह हमेशा दूसरों का ख्याल रखते हैं.

सेट पर एक प्यारी दोस्ती का जश्न

अर्चना ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि एसआरके का व्यवहार एक सच्चे जेंटलमेन की तरह था. वह उनकी काइंडनेस को हमेशा याद रखेंगी, और उनकी यादें उनके दिल में हमेशा रहेंगी. इस फिल्म ने सभी को सिखाया कि कैसे एक दूसरे के प्रति सिम्पथी और प्यार होना चाहिए.

वर्क फ्रंट

अगर काम के सिलसिले की बात करे तो अर्चना लंबे समय से कपिल के शो में बतौर जज नजर आ रही है, जल्द ही वो द ग्रेट इण्डियन कपिल शो के सीजन 2 के साथ कपिल और टीम के साथ 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर आने वाली है.

Also read:अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां

Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

Also read:बॉलीवुड की 5 सबसे स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर्स, जो किसी इंस्पिरेशन से नहीं हैं कम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें