22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड के ‘टार्जन’ फेम हेमंत बिर्जे सड़क हादसे में हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड के 'टार्जन' कहे जाने वाले हेमंत बिर्जे और उनकी पत्नी मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. हालांकि इस हादसे में दोनों को मामूली चोटें आई हैं.

बॉलीवुड के ‘टार्जन’ कहे जाने वाले हेमंत बिर्जे (Hemant Birje) और उनकी पत्नी मंगलवार रात को सड़क हादसे का शिकार हो गए. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर अभिनेता की कार एक उर्स टोल प्लाजा के पास सड़क के डिवाइडर से जा टकराई. हालांकि दोनों को ज्यादा चोटें नहीं आई है.

पुलिस की मानें तो बॉलीवुड अभिनेता हेमंत बिर्जे और उनकी पत्नी मंगलवार रात मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक कार दुर्घटना में घायल हो गए. अभिनेता की कार रात करीब आठ बजे उर्स टोल प्लाजा के पास सड़क के डिवाइडर से जा टकराई.

शिरगांव पुलिस चौकी के निरीक्षक सत्यवान माने ने कहा कि अभिनेता और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं है, जबकि उनकी बेटी को कोई चोट नहीं आई उन्होंने कहा, “बिर्जे और उनकी पत्नी का इलाज पास के पवना अस्पताल में चल रहा है” दोनों को जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी.

Also Read: कोरोना पॉजिटिव Lata mangeshkar अस्पताल से कब होंगी डिस्चार्ज? छोटी बहन उषा मंगेशकर ने दी ये जानकारी

हेमंत बिर्जे एक अभिनेता बनने से पहले कभी सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी किया करते थे. बताया जाता है कि एक दिन डायरेक्टर बब्बर सुभाष अपने फिल्म के लिए एक्टर की तलाश कर रहे थे, तभी उनकी नजर हेमंत बिर्जे पर पड़ी और उन्होंने उन्हें कास्ट करने का फैंसला किया. हालांकि चार महीनों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद हेमंत को उनकी पहली फिल्म ‘एडवेंचर्स ऑफ टार्जन’ मिली. इस फिल्म में वे किमी काटकर के साथ थे.

हेमंत ने टार्जन के बाद कई सारी फिल्मों में काम किया. उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म गर्व में भी काम किया था. इसके अलावा उन्होंने अंगारे, वीराना, तहखाना, सिंदूर और बंदूक, सौ साल बाद, आज के शोले, जंगली टार्जन, लश्कर, इक्के पे इक्का, भूखा शेर, टार्जन की बेटी, जख्मी शेरनी, हफ्ता वसूली, मां कसम जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया. हालांकि ये फिल्में कुछ कमाल नहीं कर पाई और बाद में हेमंत गुमनामी की जिदंगी जीने लगे. कुछ सालों पहले ऐसी खबरें भी आई थी कि हेमंत को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था.

Also Read: Bigg Boss 15 का विनर शिवांगी जोशी ने करण कुंद्रा को बताया, एक्ट्रेस ने फैंस से की ये गुजारिश

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें