25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैकलीन फर्नांडीज के ‘पानी पानी’ और बादशाह के ‘ओ सजना’ के पीछे का क्रिएटिव जादू

बी2गेदर डायरेक्टर-डु ओ, माही और जोबन संधू, ने जैकलीन फर्नांडीज और बादशाह के हिट म्यूजिक वीडियो को क्रिएट किया, जिसमें उनकी कला और कहानियों का जादू है.

क्या आप जानते हैं कौन हैं जैकलीन के ‘पानी पानी’ और बादशाह के ‘ओ सजना’ के पीछे के जादूगर?

बी2गेदर का क्रिएटिव सफर

Bollywood: माही और जोबन संधू, जिन्हें बी2गेदर के नाम से जाना जाता है, पंजाबी और हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है. उन्होंने अपने क्रिएटिव डायरेक्शन से म्यूजिक वीडियो की दुनिया में अपना खास स्थान बनाया है.

हिट गानों की कहानी

बी2गेदर के डायरेक्शन में बने कुछ सबसे हिट म्यूजिक वीडियो में जैकलीन फर्नांडीज का ‘पानी पानी’, इमरान हाशमी का ‘इश्क नहीं करते’, विवेक ओबेरॉय का ‘धोकेबाज’ और बादशाह का ‘ओ सजना’ शामिल हैं. ये गाने न केवल संगीत की दृष्टि से बल्कि विजुअल्स के मामले में भी शानदार हैं.

Jacqueline Fernandez
Jacqueline fernandez

Also read:Feel good shows: आज की व्यस्त जिंदगी में खुशी की चाय, 5 शानदार शोज जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं

Also read:किरण राव की ‘लापता लेडीज’ में  जया के रोल के लिए इस एक्ट्रेस का हुआ था ऑडिशन, आमिर खान ने लिया था इंटरव्यू

विजुअल्स और कहानियों का जादू

बी2गेदर का डायरेक्शन खूबसूरत और इमोशनल कहानियों को दर्शाने के लिए जाना जाता है.उनके म्यूजिक वीडियो में सिनेमाई स्पर्श और बेहतरीन विजुअल्स का मेल होता है, जो दर्शकों को बार-बार देखने पर मजबूर कर देता है.

Joban Sandhu
Joban sandhu

सितारों के साथ काम

माही और जोबन ने कई मशहूर हस्तियों के साथ काम किया है, जैसे कि जैकलीन फर्नांडीज, इमरान हाशमी, बादशाह, और विवेक ओबेरॉय.उनके हर प्रोजेक्ट में उनका क्रिएटिव टैलेंट और कला साफ नजर आता है.

Emraan Hashmi
Emraan hashmi

हर फ्रेम में बसी कला

बी2गेदर के म्यूजिक वीडियो में हर फ्रेम को बहुत ध्यान से और प्यार से गढ़ा गया होता है.उनकी कहानियों और विजुअल्स का जादू ऐसा है कि वह दर्शकों के दिलों में बस जाता है.

कलात्मकता और मनोरंजन का मेल

माही और जोबन संधू ने अपने डायरेक्टिंग स्किल्स के साथ ऐसे म्यूजिक वीडियो बनाए हैं जो न केवल एंटरटेनिंग हैं, बल्कि उनमें कला और भावनाओं का भी बेहतरीन मेल होता है.

Also read:The Boys Season 5: आपका पसंदीदा शो कब करेगा धमाल, जानिए बड़ा सरप्राइज

Entertainment trending videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें