22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1982 में रिलीज हुई थी 100 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म, फिल्म के गाने आज भी दर्शकों के मुंह पर…..जाने कौन सी है वो फिल्म

क्या आप जानते है कि मिथुन चक्रवर्ती की 'डिस्को डांसर' ने 1982 में 100 करोड़ कमाए. इसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. फिल्म के गाने और डांस आज भी लोकप्रिय हैं, जानिए कैसे बनी ये फिल्म इतनी बड़ी हिट.

डिस्को डांसर: मिथुन चक्रवर्ती की सुपरहिट फिल्म

मिथुन का चमत्कार

Bollywood : 1982 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ रिलीज हुई थी. बाब्बर सुभाष द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक वैश्विक हिट बन गई. मिथुन ने बताया कि तीन दशक पहले जब उन्हें बताया गया कि फिल्म ने 100 करोड़ रुपये कमाए हैं, तो वह हैरान रह गए थे. उन्होंने कहा, “इतना पैसा, बाप रे!”

पहली 100 करोड़ वाली फिल्म

आजकल अगर कोई फिल्म 100 करोड़ रुपये से कम कमाती है तो उसे फ्लॉप मान लिया जाता है. लेकिन 1982 में, 100 करोड़ रुपये का कारोबार एक अविश्वसनीय संख्या थी. उस समय, अगर कोई फिल्म 50-55 करोड़ रुपये कमाती थी, तो उसे सुपरहिट माना जाता था. मिथुन ने कहा, “आजकल पैसा बहुत सस्ता हो गया है.”

Mithun
Mithun

Also read:Bhaiyaa Ji OTT Release: मनोज बाजपेयी की धमाकेदार फिल्म….अब दिखेगी सीधे आपके घर पर

Also read:वीर जारा की शबो से लेकर शर्मा जी की बेटी की किरण तक…. एक्टिंग की पावर हाउस और दमदार आवाज वाली दिव्या दत्ता का बॉलीवुड का सफर

वर्ल्डवाइड सक्सेस

फोर्ब्स के अनुसार, ‘डिस्को डांसर’ ने रिलीज के समय 120 मिलियन टिकट बेचे थे. यह पहली भारतीय फिल्म थी जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई की और विदेशों में भी हिट रही. यह फिल्म सेंट्रल एशिया, ईस्टर्न यूरोप, रूस, चीन, मिडल ईस्ट, तुर्की और वेस्ट और ईस्ट अफ्रीका में बहुत सफल रही.

फिल्म की कहानी

‘डिस्को डांसर’ एक गरीब लड़के की कहानी है जो सड़कों पर परफॉर्म करता है और फिर डिस्को सिंगर और डांसर बनकर ऊंचाइयों पर पहुंचता है. मिथुन का किरदार जिमी और उनके डांस स्टेप्स आज भी लोकप्रिय हैं. इस फिल्म ने मिथुन को डिस्को डांसर का खिताब दिलाया और भारतीयों को डिस्को डांसिंग से परिचित कराया.

आने वाली फिल्में

मिथुन चक्रवर्ती को आखिरी बार ‘बेस्टसेलर’ फिल्म में देखा गया था. अब वह ‘बाप’ फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें सनी देओल, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भी होंगे.

Also read:Bad newz : एक ऐसी फिल्म जो हंसाए गी…रुलाए गी और…. दिल को छू जाएगी

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें