Bollywood की इन 5 फिल्मों ने पहले ही दिन की थी ताबड़तोड़ कमाई, चौथी वाली में था भरपूर वायलेंस
Bollywood की 5 फिल्मों की लिस्ट सामने आई है, जिसने बॉक्सऑफिस पर पहले ही दिन जमकर कमाई की और एक रिकॉर्ड सेट किया.
Bollywood में कई ऐसे फिल्में बनी हैं, जिसने पहले ही दिन बॉक्सऑफिस के सारे मीटर तोड़ दिए और नए रिकॉर्ड्स बनाए. कभी स्टार्स की वजह से कभी स्टोरी लाइन तो कभी क्लाइमैक्स की वजह से. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड की वह पांच कौन सी फिल्में है, जिसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी.
जवान
जवान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन इटली ने किया है. यह फिल्म पिछले साल 7 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म मुख्य किरदार शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति ने निभाया था इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, सानिया मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स भी नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन काफी तगड़ा रहा. जवान ने पहले दिन 65.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और बॉलीवुड की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपना नाम दर्ज किया.
Also Read: Stree 2 में राजकुमार राव ने खूब हंसाया, तो OTT पर एक्टर की इन कॉमेडी फिल्मों को बिल्कुल न करें मिस
Also Read: OTT Adda: नेटफ्लिस की ये टॉप 5 सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, आपके दिमाग को झकझोर कर रख देंगी
स्त्री 2
स्त्री 2 एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया है फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, इनके अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी भी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. स्त्री 2 ने 60.3 करोड़ रुपए फर्स्ट डे बॉक्सऑफिस कलेक्शन कर, इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और बॉलीवुड की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज किया.
पठान
पठान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के तले प्रोड्यूस किया है. फिल्में मुख्य भूमिका में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया नजर आ रहे हैं. पठान ने फर्स्ट डे 55 करोड रुपए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज किया है.
एनिमल
एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है और प्रोड्यूस टी-सीरीज फिल्म ने किया है. फिल्म के मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर, रश्मिका मंडाना और बॉबी देओल नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में दर्शकों को बहुत सारा वायलेंस और मार-धाड़ देखने को मिलता है. इसके अलावा फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंडाना की एक प्यारी सी केमिस्ट्री भी देखने को मिली है. इस फिल्म ने पहले दिन 54.75 करोड़ रुपए का बॉक्सऑफिस कलेक्शन किया था.
केजीएफ चैप्टर 2
केजीएफ चैप्टर 2 साल 2022 में रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया था. फिल्म के मुख्य भूमिका में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपए का बॉक्सऑफिस कलेक्शन किया था.
Entertainment Trending Videos