14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन सा था वो सीन, जिसे शूट करने में इस टैलेंटेड एक्टर को लगे 3 महीने? वजह जानकर होंगे आप भी हैरान

इस एक्टर ने अपनी मेहनत से एक महत्वपूर्ण सीन को तीन महीने में फिर से शूट किया, जिसका कारण जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

शानदार फिल्म “महाराज” का सफर

Bollywood : फिल्म “महाराज” में अपने बेहतरीन अभिनय और शारीरिक परिवर्तन के लिए जाने जाने वाले एक्टर ने हाल ही में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया, और इसके लिए एक्टर की मेहनत भी सराहनीय रही. फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने एक सफलता मीटिंग में इस एक्टर के काम के प्रति समर्पण के बारे में बताया.

फिर से शूटिंग की जरूरत

निर्देशक ने बताया कि जब फिल्म की शूटिंग खत्म हुई, तो पोस्ट-प्रोडक्शन में उन्हें लगा कि एक्टर का परिचय सीन फिर से शूट करना पड़ेगा. जब सिद्धार्थ ने एक्टर से संपर्क किया, तब तक पांच महीने बीत चुके थे और एक्टर ने अपने अगले रोल के लिए वजन बढ़ा लिया था.

Jai Deep Ahlawat
महाराज अभिनेता जयदीप ने अपनी अगली फिल्म के लिए वजन कम किया, लोग उनके समर्पण की सराहना कर रहे हैं

Also read:यह कौन है जिसने आमिर खान को नहीं माना बेस्ट एक्टर? 

Also read:Housefull 5: जबरदस्त हंसी और पागलपंती का नया दौर: कौन सा सुपरस्टार बनेगा हंसी का राजा?

शॉर्टकट लेने से किया इनकार

सिद्धार्थ ने कहा, “मैंने कहा, कोई बात नहीं, मैंने देखा है कि वीएफ्स में बहुत कुछ किया जा सकता है, हम उसमें एब्स डाल देंगे.” लेकिन एक्टर ने किसी भी शॉर्टकट लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “भाई, मैंने पांच-ढाई महीने इस बॉडी के लिए मेहनत की है. मैं अपनी पहली सीन में नकली बॉडी के साथ नहीं शुरू कर सकता. मुझे तीन महीने दो.” 

फिल्म के लिये डेडिकेशन

सिद्धार्थ ने समझाया कि केवल एक दिन की शूटिंग है, लेकिन एक्टर ने तीन महीने का समय मांगा और अपनी मेहनत से फिर से अपनी बॉडी तैयार की. उनका प्रदर्शन और परिवर्तन दर्शकों को हैरान कर दिया.

दर्द भरे पहले दो महीने

एक्टर ने कहा, “पहले दो महीने बहुत दर्दनाक थे, लेकिन जब थोड़े-थोड़े परिणाम आने लगते हैं, तो आप प्रेरित और खुश महसूस करते हैं. इसलिए यह सफर पांच-ढाई महीने तक चलता रहा.”

Also read:मैं हूं ना रियूनियन: जयद खान और अमृता राव का 21 साल बाद फिर से मिलना; फैंस अपने बचपन की क्रश को देखकर हुए नोस्टाल्जिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें