10 Years Box Office Report : 2014-2024 तक गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
10 Years Box Office Report: छुट्टियों पर नयी फिल्में देखने का अपना ही मजा है.हमारे फिल्म मेकर्स इस बात से बिल्कुल सहमत हैं. गणतंत्र दिवस साल का पहला नेशनल हॉलीडे है,जो नए साल के उत्सव के उत्साह को बनाए रखता है और इस समय कई फिल्में रिलीज होती है.जहां कुछ मेकर्स देशभक्ति फिल्मों के साथ राष्ट्र को श्रद्धांजलि देते हैं. तो कुछ अलग जॉनर की फिल्में भी उस दिन रिलीज होती हैं. हालांकि इन छुट्टियों से किस फिल्म को कितना फायदा मिला,ये आपको बताते हैं.
10 Years Box Office Report: गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के आसपास कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज होती है. गणतंत्र दिवस की छुट्टियों और बॉलीवुड फिल्मों का कनेक्शन खास है. इस समय पूरे देश में छुट्टी होती है. फिल्म निर्माताओं के लिए यह एक सही समय होता है अपनी फिल्मों को बड़े पैमाने पर रिलीज करने का. फिल्म रिलीज होने के कारण कई लोग सिनेमाघरों का रुख करते हैं और ऐसे में छुट्टियां एक बेहतर ऑडियंस के साथ जुड़ने का अवसर देती हैं. यह एक विन-विन स्थिति है, जहां दर्शकों को नयी फिल्में देखकर एंजॉय करते हैं और दूसरी तरफ मेकर्स को अपनी फिल्मों को अधिक दर्शकों तक पहुंचाने का मौका मिलता है. जहां कुछ मेकर्स देशभक्ति के दिन अपनी फिल्मों के साथ राष्ट्र को श्रद्धांजलि देते हैं. तो कहीं ऐसे मेकर्स भी हैं जो अलग जॉनर की फिल्में लेकर आते हैं. हालांकि इन छुट्टियों से किस फिल्म को कितना फायदा मिला, ये आपको बताते हैं. साल 2014- 2024 के बाद से गणतंत्र दिवस वीकेंड रिलीज का क्या हाल रहा, यहां जानिए.
Film: Jai Ho (2014)
24 जनवरी 2014 को सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सलमान वैसे तो अपनी फिल्में ईद या दीवाली पर ही रिलीज करते हैं, लेकिन ‘जय हो’ को उन्होंने गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया था. भारत में फिल्म ने 116 करोड़ का किया था, जबकि दुनियाभर में इसने 195 करोड़ कमाए. ये फिल्म सेमी-हिट थी.
Film: Baby/ Dolly Ki Doli (2015)
अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बेबी’ 23 जनवरी 2015 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. ये एक देशभक्ति वाली फिल्म थी, जिसे नीरज पांडे ने निर्देशित किया था. भारत में इसने बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जबकि दुनियाभर में इसने 140 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था. ये फिल्म हिट थी. वहीं, सोनम कपूर, राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘डोली की डॉली’ भी 23 जनवरी 2015 को रिलीज हुई थी. फिल्म में सोनम कॉन बहू के रोल में दिखी थी. जहां एक तरफ अक्षय कुमार की ‘बेबी’ हिट हुई थी, दूसरी तरफ सोनम की ये फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पाई. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ 19.26 करोड़ रुपये है. फिल्म फ्लॉप हुई थी.
Film: Airlift/ Kya Kool Hai Hum 3 (2016)
राजा कृष्ण मेनन की फिल्म एयरलिफ्ट सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म अक्षय कुमार के सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म गणतंत्र दिवस से पहले 22 जनवरी 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म का लाइफटाइम क्लेक्शन 128.1 करोड़ रुपये था. फिल्म हिट हुई थी. वहीं, 22 जनवरी 2016 तुषार कपूर की फिल्म ‘क्या कूल है हम 3’ भी रिलीज हुई थी. फिल्म एयरलिफ्ट के साथ ‘क्या कूल है हम 3’ का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ था. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 30.25 करोड़ रुपये का था. फिल्म फ्लॉप हुई थी.
Film: Raees/ Kaabil (2017)
25 जनवरी 2017 को बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ की टक्कर ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल से हुई थी. रईस में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान किंग खान के अपोजिट दिखी थी. जबकि ‘काबिल’ में यामी गौतम नजर आई थी. रईस का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 137.51 करोड़ था, जबकि दुनियाभर में इसने 281.44 करोड़ की कमाई की. रईस सेमी हिट थी. जबकि ऋतिक की काबिल ने भारत में 100 करोड़ का कलेक्शन किया और वर्ल्ड वाइड इसने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. काबिल एवरेज साबित हुई थी.
Film: Padmaavat (2018)
25 जनवरी 2018 को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने लीड रोल निभाया था. भारत में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और 302 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 571 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म हिट हुई थी.
Film: Manikarnika/ Thackeray (2019)
कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे’ 25 जनवरी, 2019 को रिलीज हुई थी. ‘मणिकर्णिका’ में कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाती दिखी थी. फिल्म ने भारत में टोटल कमाई 92.19 करोड़ रुपये का किया था और दुनियाभर में इसने 132.95 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म एवरेज रही थी. वहीं, ‘ठाकरे’ में नवाजुद्दीन, बाल ठाकरे के किरदार में दिखे थे. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 18-19 करोड़ रुपये का था. ये फिल्म फ्लॉप हुई थी.
Film: Street Dancer 3D/ Panga (2020)
डीसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D‘ का बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ से हुआ था. दोनों फिल्मों ने 24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. कंगना की फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 28.92 करोड़ रुपये था. फिल्म फ्लॉप हो गई थी. जबकि वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ ने दुनियाभर में 90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म फ्लॉप हुई थी.
Film: Pathaan/ Gandhi Godse- Ek Yudh (2021)
शाहरुख खान ने ‘पठान’ से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की. फिल्म ने अपने फर्स्ट वीकेंड में 280.75 करोड़ कमाए और टोटल कलेक्शन भारत में फिल्म ने 543.05 करोड़ रुपये का किया. वर्ल्डवाइड किंग खान की फिल्म ने 1050 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म हिट हुई थी. पठान और गांधी गोडसे- एक युद्ध 25 जनवरी 2021 को रिलीज हुई थी. गांधी गोडसे- एक युद्ध का लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ 2.40 करोड़ रुपये था. फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी.
Film: Fighter (2024)
निर्माता सिद्धार्थ आनंद की ओर से निर्देशित फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ये फाइटर साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक थी. भारत में फिल्म ने 237 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 344.46 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म हिट हुई थी.
किस साल कौन सी फिल्म हुई रिलीज
Film | Release Year | Box Office Verdict |
जय हो | 2014 | Semi- Hit |
बेबी | 2015 | Hit |
Dolly Ki Doli | 2015 | Flop |
एयरलिफ्ट | 2016 | Hit |
डोली की डॉली | 2016 | Flop |
रईस | 2017 | Semi- Hit |
काबिल | 2017 | Average |
पद्मावत | 2018 | Hit |
मणिकर्णिका | 2019 | Average |
ठाकरे | 2019 | Flop |
स्ट्रीट डांसर 3D | 2020 | Flop |
पंगा | 2020 | Flop |
पठान | 2021 | Hit |
गांधी गोडसे- एक युद्ध | 2021 | Flop |
फाइटर | 2024 | Hit |