एकता को पता है दर्शकों का टेस्ट
मुंबई:निर्देशक भूषण पटेल एकता कपूर से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि एकता को पता है कि दर्शक क्या देखना पसंद करेंगे. यही वजह है कि उन्हें टीवी क्वीन और अब फिल्मी मार्केट की अच्छी बिजनेस वूमन कहा जाता है. आज फिल्म रागिनी एमएमएस-2 रिलीज हुई है. फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल फिल्म की निर्माता […]
मुंबई:निर्देशक भूषण पटेल एकता कपूर से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि एकता को पता है कि दर्शक क्या देखना पसंद करेंगे. यही वजह है कि उन्हें टीवी क्वीन और अब फिल्मी मार्केट की अच्छी बिजनेस वूमन कहा जाता है. आज फिल्म रागिनी एमएमएस-2 रिलीज हुई है. फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल फिल्म की निर्माता एकता कपूर से काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म अच्छी कमाई करेगी.
उनका कहना है कि एकता दर्शकों की नब्ज पहचानती हैं और अक्सर उपयोगी सुझाव देती हैं. ‘रागिनी एमएमएस 2’ का निर्माण एकता के बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत हुआ है, जो ‘लव सेक्स धोखा’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘रागिनी एमएमएस’ सरीखी सफल फिल्में दे चुका है.