profilePicture

क्वीन की अदाओं पर फिदा हुए बिग बी

मुंबई:बिग बी कंगना रनौत के अभिनय के मुरीद हो गये है. उन्होंने कंगना को फूलों का गुलदस्ता और एक चिट्ठी भेज कर उन्हें फिल्म क्वीन में उनके अभिनय को सराहा है. क्वीन के लिए कंगना के अभिनय की तारीफ चारों ओर हो रही है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के इस तरह से प्यार भेजकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 1:54 PM
an image

मुंबई:बिग बी कंगना रनौत के अभिनय के मुरीद हो गये है. उन्होंने कंगना को फूलों का गुलदस्ता और एक चिट्ठी भेज कर उन्हें फिल्म क्वीन में उनके अभिनय को सराहा है. क्वीन के लिए कंगना के अभिनय की तारीफ चारों ओर हो रही है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के इस तरह से प्यार भेजकर कंगना के मनोबल को ऊंचा बढ़ाने का काम किया है.

कंगना ने कहा कि एक डिलेवरी बॉय एक दिन बड़ा सा गुलदस्ता लेकर आया और जब मैंने इसे खोला तो इसमें मिस्टर बच्चन के हाथ से लिखी हुई चिट्टी थी. मैं उसे देखकर खुशी से फूली नहीं समा रही थी. उस चिट्टी में मेरी तारीफ थी. उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत ने क्वीन में एक छोटे शहर की रहने वाली एक युवती रानी का किरदार निभाया है, जो अपने अस्तित्व को तलाशना चाहती है.

विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म क्वीन में कंगना रनौत के अलावा राजकुमार राव की अहम भूमिकाए हैं. इस फिल्म के लिये कंगना ने संवाद भी लिखे हैं. इस फिल्म में कंगना के अभिनय की आमिर खान, शाहरूख खान, रणबीर कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने तारीफ की है.

Next Article

Exit mobile version