इस फेमस अभिनेत्री ने नवाजुद्दीन सिद्दिकी को काम करने के दौरान धैर्य से रहना सीखाया

मुंबई : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘मंटो’ को लेकर खासा बिजी हैं. फिल्‍म का फर्स्‍टलुक रिलीज हो गया है जिसमें साफ दिख रहा है कि नवाज के लुक पर काफी काम किया गया है. और खुद नवाज ने भी खुद को मंटो के किरदार में ढालने के लिए कड़ी मेहनत की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 3:24 PM

मुंबई : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘मंटो’ को लेकर खासा बिजी हैं. फिल्‍म का फर्स्‍टलुक रिलीज हो गया है जिसमें साफ दिख रहा है कि नवाज के लुक पर काफी काम किया गया है. और खुद नवाज ने भी खुद को मंटो के किरदार में ढालने के लिए कड़ी मेहनत की है. हाल ही में नवाज ने खुलासा किया कि उन्होंने श्रीदेवी के साथ ‘मॉम में काम करने के दौरान धैर्य रखना सीखा. नवाजुद्दीन ने कहा कि ‘मॉम’ में उन्होंने जो कुछ भी सीखा वह ‘मंटो’ के निर्माण के दौरान उनके काम आया.

नवाज ने कहा, ‘शूटिंग के दौरान मैंने देखा कि वह (श्रीदेवी) एक व्यक्ति के तौर पर कितनी धैर्यवान हैं. जैसे कि अगर दो घंटे के बाद शॉट है तो वह धीरजता के साथ इंतजार करती थीं, ये वो बातें हैं जो आप सीखते हो.’ उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मैं मंटो में काम कर रहा हूं और दिनचर्चा बेहद व्यस्त एंव थकाउ है लेकिन मैम के कारण मैंने सीखा है कि धैर्य कैसे रखा जाता है.’ नवाजुद्दीन ने कहा कि श्रीदेवी के साथ काम करना उनका सपना था. यह फिल्म सात जुलाई को रिलीज हो रही है.

‘मॉम’ में नवाजुद्दीन के डिफ्रेंट लुक ने सबको हैरान किया है. संस्‍पेस थ्रिलर पर आधारित इस फिल्‍म में मां के रोल को ही लीड बनाया गया है. इसके नाम से यही स्‍पष्‍ट हो रहा है. फिल्‍म का डायरेक्‍टर रवि उद्यावर हैं. ‘मॉम’ उनकी पहली फिल्‍म है. फिल्‍म के प्रोड्यूसर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर हैं. फिल्‍म एक सौतेली मां और बेटी के बीच संघर्ष की कहानी है.

Next Article

Exit mobile version