POSTER: मनमोहन सिंह का किरदार निभायेंगे अनुपम खेर, जानें फिल्म से जुड़ी ये बातें…?
नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर आगामी फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आयेंगे. फिल्म वरिष्ठ पत्रकार औऱ पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर आधारित होगी. सूत्रों के अनुसार यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़े […]
नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर आगामी फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आयेंगे. फिल्म वरिष्ठ पत्रकार औऱ पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर आधारित होगी. सूत्रों के अनुसार यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़े बजट वाले फिल्म है. बताया जा रहा है कि फिल्म 2018 में रिलीज हो सकती है. कहा जा रहा है कि फिल्म एक साथ हिंदी और अंग्रेजी में बनेगी और इसके बाद इसे कई भाषाओं में डब किया जायेगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग भारत में नहीं बल्कि किसी दूसरे देश में की जायेगी और जरुरत के मुताबिक राष्ट्रपति भवन से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक का सेट लगाया जायेगा. वहीं देश के प्रधानमंत्र और यहां की राजनीति पर आधारित फिल्म होने के कारण पहले शूटिंग भारत में ही करने का इरादा था लेकिन विरोध और शूटिंग में अड़चन को देखते हुए इसकी शूटिंग किसी और देश में करने को फैसला किया गया. हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है कि शूटिंग किस देश में होगी.
To reinvent yourself as an actor is to challenge yourself. Looking forward to portraying #DrManmohanSingh in #TheAccidentalPrimeMinister.:) pic.twitter.com/PsVdkpjZWY
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 7, 2017
कास्टिंग को लेकर भी अनुपम खेर के अलावा और किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी के किरदार के लिए विदेशी मूल के किसी कलाकार को लिया जायेगा. जिसका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. फिल्म का निर्देशन रत्नाकर गुट्टे कर रहे हैं जबकि इसके प्रोड्सूसर सुनील बोहरा है. सुनील बोहरा ने साल 2014 में किताब पढ़ने के बाद ही इसपर फिल्म बनाने के अधिकार खरीद लिये थे. फिल्म की कहानी हंसल मेहता ने लिखी है.
बताया जा रहा है कि किताब में जिक्र किये गये सभी राजनीतिक घटनाओं को फिल्म में शामिल किया जायेगा. संजय बारू ने अपनी किताब में दावा किया है कि मनमोहन सिंह के कामकाज में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बार-बार हस्तक्षेप रहता था. इस किताब को कांग्रस पार्टी ने खारिज कर दिया था. बता दें कि संजय बारू 2004 से 2008 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे.